Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case
राजस्थान: उदयपुर में सामने आएं कन्हैयालाल हत्याकांड ने देश दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इस हत्याकांड के साथ देश के भीतर सक्रिय आतंक का घिनौना चेहरा भी सामने आया था। (Movie on Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case) 28 जून 2023 को इस हत्याकांड को एक साल होने जा रहे है, ऐसे में अब इस पूरे घटनाक्रम को परदे पर उतारने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मुंबई के प्रोडक्शन हाउस की एक टीम जल्द ही उदयपुर का दौरा करने जा रही है। यह टीम कन्हैयालाल के घर भी जाएगी और परिजनों से भेंट करेगी। जानकारी के मुताबिक़ जब टीम ने पहले कन्हैयालाल के परिजनों से सम्पर्क करते हुए उसने अनुमति मांगी तब उन्होंने इंकार कर दिया था लेकिन अब वही कन्हैया का परिवार इसके लिए राजी हो गया है।
हैवानियत की हदें पार.. बंदुक की नोक पर किया नाबालिग का अपहरण, मिटाई हवस की प्यास, फिर..
क्या था पूरा मामला?
दरअसल पिछले साल 28 जून को उदयपुर में मालदास स्ट्रीट में कपड़े सिलने वाले कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या कर दी गई थी। कन्हैया ने सोशल मीडिया में नूपुर शर्मा के समर्थन में रिपोस्ट किया था। इसी के चलते गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी नाम के दो युवकों ने दुकान में घुसकर कन्हैया के गले पर चाकू से हमला कर कन्हैय्याला को मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद देश दुनिया में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। सभी ने एक सुर में इस पूरे हत्याकांड की निंदा की थी। पुलिस ने घटना के कुछ समय बाद दोनों हत्यारो को हिरासत में ले लिए था। फिलहाल वे जेल में बंद है। बाद में जाँच में पता चला था कि दोनों हत्यारो का सम्बन्ध पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से भी था। पूरे मामले की जाँच के लिए विशेष जांच टीम गठित की गई थी।
बॉक्स ऑफिस में गर्दा उड़ाएगी मेगास्टार चिरंजीवी की ये फिल्म, टीजर देखकर मजा आ जाएगा…
हत्या के बाद मालदा स्ट्रीट, कारवाड़ी इलाके में माहौल गरमा गया था। यहां पथराव की घटनाएं भी सामने आई थी। कानून व्यवस्था को देखते हुए पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया था साथ ही एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया था। (Movie on Udaipur Kanhaiya Lal Murder Case) इतना ही नहीं बल्कि उदयपुर के सात थाना क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया था। इस नृशंस हत्याकांड मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने एसआईटी के गठन का ऐलान किया है। इसके साथ-साथ आईबी और एनआईए की भी इस केस पर नजर बनी हुई थी।