Prayagraj Violence Update: ‘हम चुप नहीं बैठेंगे…’ प्रयागराज हिंसा पर भड़के सांसद चंद्रशेखर आजाद, विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

Prayagraj Violence Update: 'हम चुप नहीं बैठेंगे...' प्रयागराज हिंसा पर भड़के सांसद चंद्रशेखर आजाद, विरोध प्रदर्शन की दी चेतावनी

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 04:34 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 04:39 PM IST

Prayagraj Violence Update/ Image Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • प्रयागराज के यमुना नगर में हुए हिंसा पर भड़के सांसद चंद्रशेखर आजाद।
  • हिंसा को बताया साजिश।
  • कहा- इसकी सीबीआई जांच हो।

दिल्ली। Prayagraj Violence Update:  बीते दिनों प्रयागराज के यमुना नगर जोन के करछना थाना क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के बवाल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में करीब 51 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं अब इस मामले में सांसद चंद्रशेखर आजाद का बयान सामने आ रहा है। जिसमें उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि यह एक साजिश है और कौशांबी में हुई घटना से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया गया है। हमारे कार्यकर्ता संविधान में विश्वास रखते हैं और वे हिंसा में शामिल नहीं होते।

Read More: Narmada River Dead Body: सहस्त्रधारा में नर्मदा नदी से बरामद महिला का शव, इलाके में सनसनी, पुलिस कर रही शिनाख्त

उन्होंने कहा कि, आज कई पार्टियों के लोगों का नीला पटका पहनना आम बात हो गई है। मुझे नहीं पता कि, यह सब किसने किया, क्योंकि मैं वहां मौजूद नहीं था। मैं चाहता हूं कि, इसकी सीबीआई जांच हो ताकि सब कुछ स्पष्ट हो सके। अगर सरकार, पुलिस या प्रशासन जानबूझकर हमारे लोगों को निशाना बनाता है तो हम चुप नहीं बैठेंगे और लखनऊ में विरोध प्रदर्शन करेंगे।”

Read More: Sai Cabinet Ke Faisle: साय कैबिनेट की मीटिंग खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर …देखें सभी निर्णय 

पुलिस पर लगाए आरोप

Prayagraj Violence Update:  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं कल प्रयागराज गया था। मैं अपनी बेटी के लिए न्याय मांगने गया था, पाल समुदाय से, उसके परिवार के लिए न्याय मांगने गया था और एक अन्य घटना के लिए न्याय मांगने गया था, जिसमें अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को गेहूं के खेत में मार दिया गया और जला दिया गया। लेकिन पुलिस ने मुझे गुमराह किया और मुझे इलाहाबाद सर्किट हाउस में रखा। उन्होंने कहा कि, वे कुछ समय में व्यवस्था करेंगे और मुझे भेज देंगे। मुझे नहीं पता कि, पुलिस ने मुझे क्यों नहीं जाने दिया। मैंने कहा कि, अगर आप मुझे नहीं ले जा रहे हैं, तो उन परिवारों को यहां बुलाएं। मुझे लगता है कि, शायद पुलिस और प्रशासन ने कुछ अपराध किए हैं, और उन्हें छिपाने के लिए, मुझे वहां जाने से रोका गया।

सांसद चंद्रशेखर आजाद प्रयागराज हिंसा पर क्या आरोप लगाए?

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रयागराज हिंसा को एक साजिश बताया और कहा कि यह कौशांबी की घटना से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। उन्होंने पुलिस पर भेदभाव और दमनात्मक कार्रवाई के आरोप लगाए।

सांसद चंद्रशेखर आजाद प्रयागराज हिंसा मामले में क्या मांग कर रहे हैं?

वह इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग कर रहे हैं ताकि सच्चाई सामने आ सके।

सांसद चंद्रशेखर आजाद प्रयागराज क्यों गए थे?

वे प्रयागराज पाल समुदाय की एक बेटी और अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के परिवार को न्याय दिलाने के लिए गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर जाने से रोक दिया।