हत्या के दोषी को यूएई से कराया गया प्रत्यर्पित

हत्या के दोषी को यूएई से कराया गया प्रत्यर्पित

  •  
  • Publish Date - February 16, 2024 / 03:57 PM IST,
    Updated On - February 16, 2024 / 03:57 PM IST

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) हत्या के एक मामले के दोषी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के समन्वय से शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से प्रत्यर्पित कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोषी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था और उसी माध्यम से उसे भारत वापस लाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि नरेंद्र सिंह की 26 दिसंबर 1994 में टोहाना पुलिस थाना में दर्ज हत्या के मामले में हरियाणा पुलिस को तलाश थी। उन्होंने बताया कि सिंह ने स्वर्ण सिंह की कथित तौर पर धारदार हथियार से हत्या कर दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि नरेंद्र सिंह को 1998 में अधीनस्थ अदालत ने बरी कर दिया था लेकिन पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने 2009 में उसे इसी मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई।

उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस ने सीबीआई से संपर्क किया और नरेंद्र के लापता होने की आशंका के मद्देनजर इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने का अनुरोध किया।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘एजेंसी ने हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर इंटरपोल से संपर्क किया और सिंह के खिलाफ इंटरपोल महा सचिवालय ने सात नवंबर 2023 को नोटिस जारी किया। इस नोटिस को इंटरपोल के सभी सदस्य देशों में प्रसारित किया गया ताकि आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके।’’

उन्होंने बताया कि इंटरपोल की मदद से सीबीआई को आरोपी के यूएई में होने की जानकारी मिली।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ करीबी समन्वय और इंटरपोल के माध्यम से विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों से संवाद की वजह से भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा वांछित 29 अपराधियों को 2023 में वापस लाया गया। सीबीआई ने 2023 में भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा वांछित अपराधियों और भगोड़ों के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से करीब 100 रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाए हैं।’’

भाषा धीरज शोभना

शोभना