नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह में भाग लेने वाली तीनों सेनाओं की बैंड टुकड़ियों के कर्मियों से शुक्रवार को मुलाकात की।
राष्ट्रपति सचिवालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं।
इसमें कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह 2026 में भाग लेने वाली तीनों सेनाओं की बैंड टुकड़ियों से मुलाकात की।’’
गौरतलब है कि 29 जनवरी को आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के संपन्न होने का प्रतीक है।
भाषा शफीक अविनाश
अविनाश