Narmadapuram News: मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की पेशकश की, पत्र में लिखा, ‘मैं जीवित रहूं या न रहूं…’

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी कस्बे की न्यास कॉलोनी के रहने वाले चिश्ती ने कलेक्टर सोनिया मीणा के माध्यम से हिंदू संत को यह पत्र भेजा है।

Narmadapuram News: मुस्लिम युवक ने प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की पेशकश की, पत्र में लिखा, ‘मैं जीवित रहूं या न रहूं…’

Narmadapuram News, image source: social media

Modified Date: August 22, 2025 / 11:20 pm IST
Published Date: August 22, 2025 10:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नफरत भरे माहौल में आप जैसे संतों की मौजूदगी जरूरी : आरिफ खान चिश्ती
  • प्रेमानंद महाराज किडनी रोग से पीड़ित
  • पत्र की एक प्रति सोशल मीडिया पर वायरल

नर्मदापुरम (मप्र): Narmadapuram News, मध्य प्रदेश के 26 वर्षीय एक मुस्लिम व्यक्ति ने हिंदू संत प्रेमानंद महाराज को हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताते हुए उन्हें अपनी एक किडनी दान करने की पेशकश की है। आरिफ खान चिश्ती नाम के इस व्यक्ति ने किडनी की बीमारी से पीड़ित प्रसिद्ध धार्मिक और आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज को एक पत्र लिखकर अपनी किडनी उन्हें दान करने की इच्छा व्यक्त की है।

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी कस्बे की न्यास कॉलोनी के रहने वाले चिश्ती ने कलेक्टर सोनिया मीणा के माध्यम से हिंदू संत को यह पत्र भेजा है। चिश्ती ने अपने पत्र में प्रेमानंद महाराज की प्रशंसा की है और उन्हें भारत में हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया है।

read more: Kawasi Lakhma bail: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित

 ⁠

नफरत भरे माहौल में आप जैसे संतों की मौजूदगी जरूरी : आरिफ खान चिश्ती

Narmadapuram News इस पत्र में कहा गया है, ‘‘देश के मौजूदा नफरत भरे माहौल में आप जैसे संतों की मौजूदगी जरूरी है।’’ चिश्ती ने पत्र में लिखा, ‘‘मैं जीवित रहूं या न रहूं, आपका जीवन इस दुनिया के लिए बहुत अनमोल है। मैं स्वेच्छा से अपनी एक किडनी आपको अर्पित करना चाहता हूं। कृपया मेरी यह छोटी सी भेंट स्वीकार करें।’’

चिश्ती ने ‘पीटीआई-भाषा’ से फोन पर कहा, ‘‘प्रेमानंद महाराज के शब्द नफरत के खिलाफ ‘एंटीबायोटिक’ की तरह काम करते हैं। वह समाज को एक सूत्र में बांध रहे हैं और प्रेम का संदेश दे रहे हैं, जिसकी इस समय हम सभी को सख्त जरूरत है। मैं उनके ऑनलाइन प्रसारित भाषणों से प्रभावित हूं।’’

read more:  Delhi Weather Update: अगले कुछ दिनों तक ताबड़तोड़ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

प्रेमानंद महाराज किडनी रोग से पीड़ित

Muslim man offers to donate his kidney to Premanand Maharaj चिश्ती की पिछले साल शादी हुई थी और उनके परिवार में तीन बड़े भाई और पिता हैं। उन्होंने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और अब ‘ऑनलाइन सलाहकार’ के रूप में काम करते हैं। कुछ खबरों के अनुसार, प्रेमानंद महाराज किडनी रोग से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनकी दोनों किडनी काम करना बंद कर चुकी हैं।

पत्र की एक प्रति सोशल मीडिया पर वायरल

प्रेमानंद महाराज का उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक आश्रम है। प्रेमानंद महाराज के आध्यात्मिक प्रवचन उनके अनुयायियों और भक्तों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। चिश्ती द्वारा कलेक्टर को दिए गए पत्र की एक प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस संबंध में कलेक्टर मीणा से फोन पर संपर्क नहीं हो सका है।

read more:  नामांकन पत्रों की जांच के बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग और विपक्ष के बीच सीधा मुकाबला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com