मैसूर राजपरिवार की सदस्य ने तिरुपति मंदिर को दान किए चांदी के अखंडम

मैसूर राजपरिवार की सदस्य ने तिरुपति मंदिर को दान किए चांदी के अखंडम

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 04:08 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 04:08 PM IST

तिरुपति, 19 मई (भाषा) मैसूर राजपरिवार की सदस्य प्रमोदा देवी ने सोमवार को तिरुपति में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में चांदी के दो विशाल अखंडम दान किए। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने यह जानकारी दी।

टीटीडी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रत्येक अखंडम का वजन लगभग 50 किलोग्राम है।

अखंडम पारंपरिक विशाल दीप हैं जो गर्भगृह के अंदर जलाए जाते हैं।

प्रमोदा देवी ने मंदिर निकाय के अध्यक्ष बीआर नायडू और अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी की उपस्थिति में तिरुमाला मंदिर के रंगनायकूला मंडपम में अखंडम सौंपे।

टीटीडी के अनुसार, 300 साल पहले मैसूर के राजा ने भी अखंडम दान किए थे।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल