शपथ ग्रहण से पहले नागालैंड के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा अपना त्याग पत्र

शपथ ग्रहण से पहले नागालैंड मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल को सौंपा अपना त्याग पत्र ! Nagaland CM Neiphiu Rio resigns from his post

  •  
  • Publish Date - March 5, 2023 / 12:29 AM IST,
    Updated On - March 5, 2023 / 07:01 AM IST

कोहिमा: Nagaland CM Neiphiu Rio resigns from his post नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने सात मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण से पहले शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चार बार के मुख्यमंत्री रियो ने राजभवन में राज्यपाल ला गणेशन को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने ट्वीट किया, “मेरा कार्यकाल समाप्त हो गया है।

Read More: AAP की एंट्री.. किसका बिगड़ेगा खेल? क्या छत्तीसगढ़ में दो-दलीय चुनौती को कोई नया चैलेंज दे पाएगी आम आदमी पार्टी? 

Nagaland CM Neiphiu Rio resigns from his post इसलिए मैंने नगालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में माननीय राज्यपाल ला गणेशन को त्याग पत्र सौंपा।” प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा में रियो की एनडीपीपी ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है जबकि उसकी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी 12 सीटों पर जीती है। मंगलवार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले वह सोमवार को नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक