Warrant issued against 6 people including BJP MLA
जनता दल (यूनाइटेड) ने अपनी नागालैंड राज्य समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। पार्टी की ओर से कल बुधवार को जारी बयान में यह कहा गया है कि पार्टी के नागालैंड स्टेट चीफ ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श किए बिना नागालैंड के मुख्यमंत्री को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया। पार्टी इसे “उच्च अनुशासनहीनता और मनमानी” करार दिया।