Vande Bharat: पीएम मोदी के नाम..नया कीर्तिमान, नरेंद्र मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, देखें वीडियो
PM Narendra Modi: पीएम मोदी के नाम..नया कीर्तिमान, नरेंद्र मोदी ने तोड़ा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, देखें वीडियो
PM Narendra Modi | Photo Credit: IBC24
- 4,078 दिन लगातार प्रधानमंत्री पद पर रहकर इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा
- स्वतंत्र भारत में जन्मे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बने
- गुजरात के सीएम और भारत के पीएम मिलाकर 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व
नई दिल्ली: PM Narendra Modi 25 जुलाई, 2025 पीएम मोदी के लिए ये दिन इतिहास में दर्ज हो गया। शुक्रवार को प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के 4 हजार 78 दिन पूरे किए और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी के साथ कई और भी रिकॉर्ड बनाए हैं।
PM Modi broke Indira Gandhi Record लगातार सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री रहने वाले पीएम मोदी देश में दूसरे नेता बन गए। इससे पहले इंदिरा गांधी सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने के मामले में दूसरे नंबर थीं। शुक्रवार को पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल के 4,078 दिन पूरे किए। जबकि इंदिरा गांधी 24 जनवरी, 1966 से 24 मार्च, 1977 तक लगातार 4,077 दिनों तक प्रधानमंत्री रही थीं।
पीएम मोदी सबसे लंबे समय तक रहने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी हैं।नरेंद्र मोदी 1947 यानी स्वतंत्रता के बाद पैदा हुए सबसे लंबे समय तक पद पर रहने वाले प्रधानमंत्री हैं। अगर राज्य और केंद्र में सरकार का नेतृत्व करने की बात करें तो नरेंद्र मोदी का सभी प्रधानमंत्रियों के बीच एक रिकॉर्ड है। वो गुजरात के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में 24 वर्षों तक सरकार का नेतृत्व कर चुके हैं।
पीएम मोदी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाने वाले पहले और एकमात्र गैर-कांग्रेसी नेता भी हैं। वो 1971 में इंदिरा गांधी के बाद पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा चुने जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं। नेहरू के अलावा वो एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार तीन आम चुनाव जीते हैं। नरेंद्र मोदी सभी प्रधानमंत्रियों और मुख्यमंत्रियों के बीच एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्होंने किसी पार्टी के नेता के रूप में लगातार छह चुनाव जीते हैं।

Facebook



