देर रात प्रधानमंत्री पहुंचे स्टॉकहोम,भारतीयों में खासा उत्साह

देर रात प्रधानमंत्री पहुंचे स्टॉकहोम,भारतीयों में खासा उत्साह

  •  
  • Publish Date - April 17, 2018 / 05:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  देर रात  स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम पहुंच गए हैं। इस दौरान उनके स्वागत के लिए स्वीडिश प्रधानमंत्री स्टेफन लोफवेन के साथ साथ प्रवासी भारतीय भी वहां मौजूद थे।देर रात नरेन्द्र मोदी को देखने भारतीयों का हुजूम एकत्र हो गया था।जिसे देखकर पीएम भी अपने आपको रोक नहीं पाए और उन्होंने अपना प्रोटोकॉल तोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

यहाँ यह बताना लाजिमी है कि 30 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री स्वीडन दौरे पर गया है।इसलिए दोनों देशो के बीच उत्साह का वातावरण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी स्वीडन में भारत-नोर्डिक समिट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा स्वीडन के प्रधानमंत्री के घर पर दोनों नेताओं की मुलाकात आज होगी। 

web team IBC24