कथावचक अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े बोल, माता सीता और द्रौपदी पर किया आपत्तिजनक टिप्पणी, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

कथावचक अनिरुद्धाचार्य के बिगड़े बोल, माता सीता और द्रौपदी पर किया आपत्तिजनक टिप्पणी! Narrator Aniruddhacharya Maharaj said being beautiful

  •  
  • Publish Date - October 16, 2022 / 07:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

Aniruddhacharya Maharaj received threats

नईदिल्ली। Narrator Aniruddhacharya Maharaj भागवत कथावाचक अनिरुद्धाचार्य इन ​दिनों लोगों के निशाने पर है। किसी और नहीं माता सीता और द्रौपदी को लेकर दिए बयान को लेकर घिरते नजर आ रहे है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। जिसमें उन्होनें कहा कि इसमें कथा के दौरान वे कह रहे हैं कि स्त्री का जरूरत से ज्यादा सुंदर होना दोष है। माता सीता का हरण क्यों हुआ?, क्योंकि वह जरूरत से ज्यादा सुंदर थीं। द्रौपदी की भरी सभा में साड़ी क्यों खींची गई? क्योंकि द्रौपदी भी जरूरत से ज्यादा सुंदर थीं।

Read More: Son carrying sick mother on hand cart: बुजुर्ग मां को ठेले पर ले जाता दिखा बेटा, स्वास्थ्य विभाग आया कटघरे में…

Narrator Aniruddhacharya Maharaj आपको बता दें कि उनके इस बयान से नारी समाज का अपमान भी हुआ है। उनके इस वीडियों में कवि कुमार ने भी तीखी टिप्पणी दिया है। उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए लिखा है कि समस्या ये है कि तथाकथित धर्म-संस्कृति रक्षक भी इस पर कुछ नहीं बोलेंगे। क्योंकि उनकी भावनाएं भी अपने विपक्षी राजनैतिक खेमों पर ही आहत होती हैं। यूपी में का बा गाने से चर्चित नेहा राठौर ने भी कथावाचक के बयान पर तीखी टिप्पणी की है।

Read More: पीएम मोदी भी गुजरात के इन 1 दर्जन सीटों पर पार्टी को नहीं दिला पाए जीत, जानिए आखिर क्यों हार जाते हैं BJP उम्मीदवार

उसके बावजूद भी भागवत प्रवक्ता का विरोध कम नहीं हो पा रहा है। नारायणी सेना और संत सुरक्षा समिति ने कोतवाली में तहरीर देकर भागवत कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं अपने बयान को लेकर कथा वाचक ने कहा कि हमने सहीं कहा है। माता सीता सुंदर थी। इसके कारण उनका हरण हु था और रावण अभिमानी था। जिसके कारण उसका मरण हुआ। हम अति सर्वत्र वर्जते की व्याख्या कर रहे हैं। अति हर जगह गलत है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक