नवीन पटनायक की ‘सर्वाइकल आर्थराइटिस’ की सर्जरी होगी

नवीन पटनायक की ‘सर्वाइकल आर्थराइटिस’ की सर्जरी होगी

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 07:43 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 07:43 PM IST

भुवनेश्वर, 18 जून (भाषा) ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक की 22 जून को मुंबई के एक निजी अस्पताल में ‘सर्वाइकल आर्थराइटिस’ की सर्जरी की जाएगी।

बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख के अनुसार, उनके डॉक्टर रमाकांत पांडा उपचार की देखरेख और समन्वय कर रहे हैं।

पटनायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जय जगन्नाथ। चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार इस महीने की 22 तारीख को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में मेरी ‘सर्वाइकल आर्थराइटिस’ की सर्जरी की जाएगी। मेरे निजी चिकित्सक डॉ रमाकांत पांडा मुंबई में इसका समन्वय कर रहे हैं। भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और ओडिशा के मेरे भाइयों एवं बहनों की शुभकामनाओं के साथ आप सभी की सेवा जारी रखने के लिए जल्द लौटने की उम्मीद करता हूं।’’

भाषा सुरभि खारी

खारी