नौसेना के कमांडर स्वदेशीकरण के प्रारूप पर विचार-विमर्श करेंगे

नौसेना के कमांडर स्वदेशीकरण के प्रारूप पर विचार-विमर्श करेंगे

  •  
  • Publish Date - October 31, 2022 / 08:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर 2047 तक सैन्य उपकरणों की अपनी आवश्यकता में ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने के लिए एक प्रारूप पर विचार-विमर्श करेंगे।

अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि कमांडर आज से यहां शुरू हुए अपने चार दिवसीय सम्मेलन में संबंधित प्रारूप पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना के सभी अभियान और क्षेत्र कमांडर अभियान, सामग्री, रसद, मानव संसाधन विकास की समीक्षा करने और भविष्य का प्रारूप तैयार करने के लिए सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘2047 तक ‘आत्मनिर्भरता’ प्राप्त करने के उद्देश्य से ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से स्वदेशीकरण को बढ़ाने के लिए कमांडरों द्वारा एक विस्तृत प्रारूप पर काम किया जाएगा।’’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

ताजा खबर