Naxalites Dilip lohara killed in Encounter || Image- ANI NEWS File
Naxalites Dilip lohara killed in Encounter: गुमला: छत्तीसगढ़ की तर्ज पर अब पड़ोसी राज्यों में माओवादियों के खिलाफ अंतिम लड़ाई शुरू हो चुकी है। केंद्र सरकार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों में वामपंथी उग्रवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में झारखंड के गुमला जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। पुलिस ने बताया कि मौके से एक एके-47 और दो इंसास राइफलें बरामद की गईं।
दरअसल खुफिया जानकारी मिली थी कि भाकपा (माओवादी) से अलग हुए झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सदस्य घाघरा के जंगल में इकट्ठा हुए हैं और सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे हैं। गुमला के एसपी हारिस बिन जामा ने बताया कि, “घाघरा के जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें तीन माओवादी मारे गए। एक शव की पहचान जेजेएमपी के सब-जोनल कमांडर दिलीप लोहारा के रूप में हुई है।”
Naxalites Dilip lohara killed in Encounter: झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (अभियान) माइकल एस राज ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया, जिसमें दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। गोलीबारी बंद होने के बाद मौके से एक एके-47 और दो इंसास राइफलें बरामद की गईं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के पाँच ज़िलों में कुल 66 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 49 नक्सलियों पर कुल 2.27 करोड़ रुपये का इनाम था। बीजापुर में 25, दंतेवाड़ा में 15, कांकेर में 13, नारायणपुर में आठ और सुकमा में पाँच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 27 महिलाएँ थीं।