Naxalites Encounter News: सब-जोनल कमांडर दिलीप लोहारा समेत तीन नक्सली एनकाउंटर में ढेर.. साथ लेकर चलता था एके-47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार..

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के पाँच ज़िलों में कुल 66 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 49 नक्सलियों पर कुल 2.27 करोड़ रुपये का इनाम था। बीजापुर में 25, दंतेवाड़ा में 15, कांकेर में 13, नारायणपुर में आठ और सुकमा में पाँच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 27 महिलाएँ थीं।

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 02:02 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 02:02 PM IST

Naxalites Dilip lohara killed in Encounter || Image- ANI NEWS File

HIGHLIGHTS
  • झारखंड मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर, एके-47 बरामद।
  • सब-जोनल कमांडर दिलीप लोहारा एनकाउंटर में मारा गया।
  • छत्तीसगढ़ में 66 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण।

Naxalites Dilip lohara killed in Encounter: गुमला: छत्तीसगढ़ की तर्ज पर अब पड़ोसी राज्यों में माओवादियों के खिलाफ अंतिम लड़ाई शुरू हो चुकी है। केंद्र सरकार के निर्देश पर छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों में वामपंथी उग्रवादियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में झारखंड के गुमला जिले में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। पुलिस ने बताया कि मौके से एक एके-47 और दो इंसास राइफलें बरामद की गईं।

READ MORE: Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ आज, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि 

सब-जोनल कमांडर दिलीप लोहारा ढेर

दरअसल खुफिया जानकारी मिली थी कि भाकपा (माओवादी) से अलग हुए झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सदस्य घाघरा के जंगल में इकट्ठा हुए हैं और सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे हैं। गुमला के एसपी हारिस बिन जामा ने बताया कि, “घाघरा के जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें तीन माओवादी मारे गए। एक शव की पहचान जेजेएमपी के सब-जोनल कमांडर दिलीप लोहारा के रूप में हुई है।”

एके-47 और दो इंसास राइफल बरामद

Naxalites Dilip lohara killed in Encounter: झारखंड पुलिस के महानिरीक्षक (अभियान) माइकल एस राज ने बताया कि, गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड जगुआर और गुमला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया, जिसमें दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं। गोलीबारी बंद होने के बाद मौके से एक एके-47 और दो इंसास राइफलें बरामद की गईं।

READ ALSO: Chhattisgarh School Close News: छत्तीसगढ़ में 24 घण्टे से मूसलाधार बारिश.. यहां स्कूलों में दी गई छुट्टी, आम लोगों का जनजीवन भी बुरी तरह प्रभावित

66 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के पाँच ज़िलों में कुल 66 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 49 नक्सलियों पर कुल 2.27 करोड़ रुपये का इनाम था। बीजापुर में 25, दंतेवाड़ा में 15, कांकेर में 13, नारायणपुर में आठ और सुकमा में पाँच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 27 महिलाएँ थीं।

प्रश्न 1: मुठभेड़ में मारे गए नक्सली कौन थे?

उत्तर: मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्सलियों में से एक की पहचान झारखंड जन मुक्ति परिषद (JJMP) के सब-जोनल कमांडर दिलीप लोहारा के रूप में हुई है। बाकी दो की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

प्रश्न 2: मुठभेड़ कहां और कैसे हुई?

उत्तर: यह मुठभेड़ झारखंड के गुमला जिले के घाघरा के जंगल में हुई। सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि नक्सली बड़ी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं। तलाशी अभियान के दौरान दोनों ओर से गोलाबारी हुई, जिसमें तीन नक्सली मारे गए।

प्रश्न 3: पुलिस को मौके से क्या बरामद हुआ?

उत्तर: मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल और दो INSAS राइफलें बरामद की गई हैं। यह दर्शाता है कि नक्सलियों के पास उन्नत हथियार मौजूद थे।