नेशनल कांफ्रेंस को एक और झटका, पूर्व मंत्री बुखारी भाजपा में शामिल

नेकां नेता और पूर्व मंत्री मुश्ताक अहमद शाह बुखारी भाजपा में शामिल

नेशनल कांफ्रेंस को एक और झटका, पूर्व मंत्री बुखारी भाजपा में शामिल
Modified Date: February 15, 2024 / 06:49 pm IST
Published Date: February 15, 2024 6:37 pm IST

NC leader Mushtaq Ahmed Shah Bukhari joins BJP: जम्मू,। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व नेता मुश्ताक अहमद शाह बुखारी बृहस्पतिवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बुखारी का भाजपा में शामिल होना पार्टी के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

बुखारी ने पहाड़ी भाषी लोगों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के साथ बहस के बाद फरवरी 2022 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। बुखारी पुंछ जिले के सुरनकोट से दो बार विधायक रहे हैं।

भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बुखारी के अलावा पूर्व नौकरशाह जी एम ख्वाजा, सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शब्बीर गिलानी और उनके सैकड़ों समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया।

 ⁠

read more: Qatar Released Navy Officers Full Story : मौत को हराकर सही सलामत कतर से भारत आए 7 पूर्व नौसैनिकों की पूरी कहानी, देखें ये वीडियो..

अपना वादा निभाया : बुखारी

बुखारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने उस पार्टी में शामिल होने का अपना वादा निभाया है जो अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की हमारी लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करेगी। मैं उन पहाड़ियों के साथ न्याय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रैना का आभारी हूं, जिन्होंने एसटी दर्जे के लिए 40 वर्षों तक संघर्ष किया है। ’’

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जनजातियों की सूची में चार समुदायों – गड्डा ब्राह्मण, कोली, पद्दारी जनजाति और पहाड़ी जातीय समूह को शामिल किया है।

इस अवसर पर रैना ने कहा, ‘‘ बुखारी न केवल एक राजनीतिक दिग्गज हैं, बल्कि एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व भी हैं, जिनका जम्मू और कश्मीर दोनों में अपने समुदाय के लोगों पर बहुत प्रभाव है। उनके भाजपा में शामिल होने से पार्टी जमीनी स्तर पर और मजबूत होगी। ’’

read more: क्या ऐसा भी कर सकती है पुलिस? वाहन जांच के दौरान डंडे से फोड़ी युवक की आंख, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com