Road safety lesson material in syllabus: पाठ्यक्रम में शामिल होगा सड़क सुरक्षा पाठ सामग्री, NCERT को दिए गए निर्देश

road safety lesson material in syllabus: एनसीईआरटी को पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा पाठ सामग्री शामिल करने का निर्देश

  •  
  • Publish Date - April 22, 2025 / 09:55 PM IST,
    Updated On - April 22, 2025 / 10:24 PM IST

नयी दिल्ली: road safety lesson material in syllabus, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को एनसीईआरटी को कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी ऑडियो-वीडियो पाठ सामग्री शामिल करने का निर्देश दिया, ताकि छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा सके। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा कि उक्त पाठ सामग्री इसी शैक्षणिक वर्ष (2025-26) में वैकल्पिक विषय के रूप में पेश की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, “सड़क सुरक्षा वैकल्पिक विषय नहीं हो सकता…मैं शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) को कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए आयु और कक्षा के अनुसार सड़क सुरक्षा पर ऑडियो-वीडियो पाठ सामग्री तैयार करने का निर्देश दे रहा हूं।”

read more: Road Accident News: दर्दनाक सड़क हादसा, दो बाइक की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की मौत, एक घायल

कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में हर साल औसतन पांच लाख सड़क हादसे होते हैं, जिनमें कम से कम 1.8 लाख लोगों की मौत होती है और तीन लाख अन्य घायल होते हैं। गडकरी ने कहा कि सड़क हादसों में मरने वाले 10,000 से अधिक लोगों की उम्र 18 साल से कम होती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने वालों को 25,000 रुपये का इनाम देने का फैसला किया है।

read more: Dividend Stocks: केमिकल कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 23 अप्रैल