बीड, 16 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता योगेश क्षीरसागर रविवार को छत्रपति संभाजीनगर में एक समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य मंत्री पंकजा मुंडे की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा की बीड विधानसभा इकाई के प्रमुख क्षीरसागर ने एक दिन पहले पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
सूत्रों ने दावा किया कि वह पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे, क्योंकि प्रमुख नीतिगत फैसले राज्य इकाई के महासचिव और पूर्व विधायक अमरसिंह पंडित द्वारा लिए जा रहे थे।
क्षीरसागर 2024 के विधानसभा चुनाव में राकांपा के टिकट पर बीड से 5,300 मतों के अंतर से हार गए थे। उनके पिता, डॉ. भारतभूषण क्षीरसागर, पहले बीड नगर परिषद के अध्यक्ष रह चुके थे। उनकी दादी, दिवंगत केशरबाई क्षीरसागर, बीड लोकसभा क्षेत्र से तीन बार सांसद और विधायक भी रहीं। उनके चाचा जयदत्त क्षीरसागर चार बार विधायक रहे और लगभग 15 वर्षों तक मंत्री पद पर रहे।
भाषा
राखी दिलीप
दिलीप