जूनागढ़ हिंसा को लेकर बाल संरक्षण आयोग ने ​लिखा SP को पत्र, नाबालिगों के शामिल होने की जांच कर कार्रवाई की निर्देश

Junagadh Violence: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने जूनागढ़ एसपी को लिखे अपने पत्र में कहा, हिंसा गतिविधियों में नाबालिग बच्चों को हिस्सा बनाये जाने को लेकर उचित जांच की जाए।अगर ऐसा है, तो उसपर आवश्यक कार्रवाई की जाए और इसकी रिपोर्ट सात दिनों में सौंपी जाए।

जूनागढ़ हिंसा को लेकर बाल संरक्षण आयोग ने ​लिखा SP को पत्र, नाबालिगों के शामिल होने की जांच कर कार्रवाई की निर्देश

Junagadh Violence

Modified Date: June 18, 2023 / 03:54 pm IST
Published Date: June 18, 2023 3:52 pm IST

Junagadh Violence: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने जूनागढ़ एसपी पत्र लिखकर, हिंसा गतिविधियों में नाबालिग बच्चों को शामिल किए जाने के मामलों में उचित कार्यवाई का निर्देश दिया है। आयोग ने 7 दिनों में इसकी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। बता दें कि गुजरात के जूनागढ़ में शुक्रवार रात जमकर हिंसा हुई है। जिसमें एक की मौत हो गयी, हिंसा को काबू में करने में पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गये।

read more:  पत्नी को भूल साली पर मेहरबान हुए Team India के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, लूटा दिए लाखों रुपए

इधर हिंसा को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने जूनागढ़ एसपी को पत्र लिखा है। जिसमें नाबालिग बच्चों को हिंसा गतिविधियों का हिस्सा बनाये जाने को लेकर जांच करने के लिए कहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने जूनागढ़ एसपी को लिखे अपने पत्र में कहा, हिंसा गतिविधियों में नाबालिग बच्चों को हिस्सा बनाये जाने को लेकर उचित जांच की जाए।अगर ऐसा है, तो उसपर आवश्यक कार्रवाई की जाए और इसकी रिपोर्ट सात दिनों में सौंपी जाए।

 ⁠

read more:  कार सवार युवक ने जंगल में किया ऐसा काम, हिरण शावक ने घुटनों पर बैठकर दिया धन्यवाद, वीडियो वायरल

Junagadh Violence दरगाह को नोटिस देने के बाद भड़की हिंसा

गौरतलब है कि जूनागढ़ में अतिक्रमण हटाने के लिए एक दरगाह को गिराने के लिए नगर निकाय ने नोटिस जारी किया था, जिसको लेकर शुक्रवार की रात जमकर हिंसा हुई, विरोध में लोगों के एक समूह ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और एक वाहन को आग लगा दी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना जूनागढ़ के मजेवाड़ी दरवाजा के पास हुई, इस दौरान पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया तथा बाद में 174 लोगों को हिरासत में ले लिया था।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com