हैदराबाद, 10 जून (भाषा) केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने शनिवार को कहा कि केन्द्र सरकार देश में कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने और किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई नये बदलाव कर रही है।
मंत्री ने कहा कि 2014 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सत्ता के मुकाबले किसानों के लिए बजट में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
रेड्डी ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘कृषि को लाभदायक बनाने के लिए केन्द्र सरकार जैसा प्रोत्साहन दे रही है, वह स्वतंत्रता के बाद से अभी तक कभी नहीं दिया गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उसी के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, कभी किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, मिट्टी की सेहत बताने वाला कार्ड शुरू किया गया।’’
उन्होंने कहा, 2014 में जहां देश का कृषि बजट 21,933 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 1.25 लाख करोड़ हो गया है।
उन्होंने कहा कि देश में 11 करोड़ लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड और 23 करोड़ किसानों को मिट्टी की सेहत बताने वाले कार्ड दिए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि देश में पहले हर साल एक लाख करोड़ रुपये कीमत के खाद्य तेल का आयात होता था, लेकिन केन्द्र ने इसे कम करने के लिए कदम उठाए।
उन्होंने हाल ही में न्यूनतम समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि सहित कृषि क्षेत्र की विभिन्न प्रगतियों और महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के दौरान उर्वरक क्षेत्र में क्रांति आयी है और पहले की तरह अब उर्वरक की कमी नहीं रहती है।
भाषा अर्पणा धीरज
धीरज