राजग के पास असम की 126 विधानसभा सीट में से 104 जीतने की क्षमता : हिमंत

राजग के पास असम की 126 विधानसभा सीट में से 104 जीतने की क्षमता : हिमंत

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 10:29 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 10:29 PM IST

गुवाहाटी, 12 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को पंचायत चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन को ‘‘ऐतिहासिक’’ करार दिया और कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन में अगले साल होने वाले चुनाव में 126 में से 104 विधानसभा सीट जीतने की क्षमता है।

असम में सोमवार को पंचायत निकाय चुनाव की मतगणना लगातार दूसरे दिन भी जारी है और सत्तारूढ़ भाजपा सभी निकायों में बढ़त बनाए हुए है।

शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा जिला परिषद में 300 से अधिक सीट पर कब्जा करने की ओर बढ़ रही है और यह ऐतिहासिक है। हालांकि, अब भी मतगणना जारी है।’’

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जुड़ी उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पंचायत चुनाव से बेहतर होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पंचायत आमतौर पर ग्रामीण इलाकों में होती हैं। विधानसभा में ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में चुनाव होंगे। परंपरागत रूप से भाजपा शहरी इलाकों में अच्छा प्रदर्शन करती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल असम में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की संभावित सीट 104 हैं। हालांकि, संभावित और वास्तविकता में अंतर होता है। हमें उम्मीद है कि हम 95 सीट जीतेंगे। लेकिन सबकुछ जनता के मूड पर निर्भर करता है।’’

वर्तमान में 126 सदस्यीय असम विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायकों की संख्या 64 है, जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद के नौ और यूपीपीएल के सात विधायक हैं।

इस साल के अंत में होने वाले बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के चुनाव के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘हम बीटीआर में अकेले लड़ेंगे, लेकिन हम सभी सीट पर नहीं लड़ेंगे। हम केवल उन्हीं सीट पर चुनाव लड़ेंगे जहां हमारी ताकत है। यूपीपीएल के साथ हमारा गठबंधन जारी रहेगा।’’

असम राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने आंचलिक पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों की 242 सीट पर जीत हासिल की है, जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद (अगप) को अब तक 30 सीट मिली हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, विपक्षी कांग्रेस ने 34 सीट हासिल की हैं, एक-एक सीट रायजोर दल और ऑल इंडिया यूनाइटेड फ्रंट (एआईयूडीएफ) ने जीती है तथा 14 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों के खातों में गई हैं।

आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जिला परिषद में भाजपा ने 26 सीट जीती हैं जबकि उसकी सहयोगी अगप तीन सीट पर विजयी हुई है। जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों में अभी तक किसी अन्य पार्टी ने अपना खाता नहीं खोला है।

इनके साथ ही, ग्राम पंचायत की हजारों सीट के परिणाम भी घोषित किए गए हैं, लेकिन ये सभी निर्दलीय हैं क्योंकि उम्मीदवारों को पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं थी।

भाषा

नेत्रपाल नरेश

नरेश