CP Radhakrishnan Nomination Live: आज NDA कैंडिडेट सीपी राधकृष्णन दाखिल करेंगे उप-राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन.. कल विपक्ष INDIA अलायंस करेगा शक्ति प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हर तेलुगु व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जीत सुनिश्चित करे। यही कारण है कि मैं तेलुगु देशम पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, बीआरएस पार्टी, एमआईएम पार्टी और दोनों तेलुगु राज्यों के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी को चुनें।

  •  
  • Publish Date - August 20, 2025 / 08:33 AM IST,
    Updated On - August 20, 2025 / 08:33 AM IST

CP Radhakrishnan Nomination Live News || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • सीपी राधाकृष्णन आज उप राष्ट्रपति पद का नामांकन भरेंगे।
  • जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी कल विपक्ष की ओर से नामांकन देंगे।
  • तेलंगाना सीएम ने सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने की अपील की।

CP Radhakrishnan Nomination Live News: नई दिल्ली: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए दंगल की शुरुआत आज से होने जा रही है। सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उप राष्ट्रपति उम्मीदवार और महाराष्ट्र के मौजूदा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस दौरान उनके साथ करीब 150 लोग साथ होंगे। इनमें करीब 20 प्रस्तावक, 20 समर्थक और अन्य लोग साथ होंगे। सीपी राधाकृष्णन करीब 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

READ MORE: CG Weather Update Today: प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी समेत कई जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

वही विपक्षी INDIA गठबंधन के उम्मीदवार जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी कल गुरुवार को अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे। इस दौरान उनके साथ एआईसीसी चीफ खरगे, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

गौरतलब है कि, उप राष्ट्रपति के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा। संख्याबल के आधार पर सीपी राधाकृष्णन का उपराष्ट्रपति बनना तय है। बात करें संख्या की तो लोकसभा में कुल सांसद 542 हैं, एक सीट खाली है। लोकसभा में सत्ताधारी एनडीए के 293 सांसद है। राज्यसभा में 245 सांसद हैं। उच्च सदन रास में फ़िलहाल 5 सीट खाली हैं। एनडीए के पास 129 सांसद हैं। निर्वाचन के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन को कुल 422 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। जबकि जीतने के लिए 391 समर्थकों की जरूरत है।

तेलंगाना सीएम ने की अपील

CP Radhakrishnan Nomination Live News: दूसरी तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने मंगलवार को ‘तेलुगु गौरव’ का हवाला देते हुए राज्य और पड़ोसी आंध्र प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों से आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव में उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी का समर्थन करने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेलुगु देशम पार्टी, बीआरएस, वाईएसआरसीपी, जनसेना और असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम के सभी सांसदों से ‘अंतरात्मा की आवाज’ के अनुरूप ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने का आग्रह किया।

CP Radhakrishnan Nomination Live News: न्यायमूर्ति रेड्डी को ‘गैर-राजनीतिक, गैर-विवादास्पद’ और एक कानूनी विशेषज्ञ बताते हुए मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि यह तेलुगु भाषी लोगों के लिए अपने बीच के किसी व्यक्ति को चुनने का एक अवसर है।

READ ALSO: Raipur Road Accident News: रायपुर के VIP रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, 5 युवक हुए घायल, 2 की हालत गंभीर

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हर तेलुगु व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह अपनी जीत सुनिश्चित करे। यही कारण है कि मैं तेलुगु देशम पार्टी, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, बीआरएस पार्टी, एमआईएम पार्टी और दोनों तेलुगु राज्यों के लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों से अनुरोध करता हूं कि वे न्यायमूर्ति सुदर्शन रेड्डी को चुनें। यह हमारी ज़िम्मेदारी है।’’ तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कुल मिलाकर लोकसभा के 42 और राज्यसभा के 18 सदस्य हैं।

❓1. सीपी राधाकृष्णन कौन हैं और वे उप राष्ट्रपति पद के लिए क्यों नामांकित हुए हैं?

उत्तर: सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। उन्हें एनडीए का समर्थन प्राप्त है और संख्याबल के आधार पर उनकी जीत तय मानी जा रही है।

❓2. उप राष्ट्रपति चुनाव कब होगा और कुल कितने सांसद मतदान करेंगे?

उत्तर: उप राष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर 2025 को होगा। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के कुल 787 सांसदों (कुछ सीटें रिक्त हैं) द्वारा मतदान किया जाएगा। जीत के लिए उम्मीदवार को 391 से अधिक मतों की आवश्यकता होगी।

❓3. विपक्ष की ओर से उम्मीदवार कौन हैं और उन्हें किसका समर्थन मिल रहा है?

उत्तर: विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं। उन्हें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, आरजेडी समेत तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और अन्य तेलुगु दलों से समर्थन की अपील की गई है।