नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) कनॉट प्लेस स्थित प्रतिष्ठित सुपर बाजार का पुनर्विकास करने की योजना बना रही है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के हृदय स्थल में स्थित इस छह मंजिला इमारत के पुनर्विकास का प्रस्ताव आगामी बैठक में परिषद के समक्ष रखा जाएगा।
उन्होंने बताया, ‘परियोजना पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा, हालांकि इसके लिए अभी कोई निश्चित समयसीमा तय नहीं की गई है। मंजूरी मिलते ही मौजूदा इमारत का पूरी तरह से जीर्णोद्धार किया जाएगा।’
जानकारी के अनुसार, एनडीएमसी द्वारा संचालित इस स्टोर को 1966 में खोला गया था। इसे एक सरकार समर्थित खुदरा बिक्री केंद्र के रूप में शुरू किया गया था, जिसका मुख्य उद्देश्य रियायती दरों पर सामान बेचकर मुद्रास्फीति पर नियंत्रण करना था।
कभी दिल्ली की पहचान रहा यह केंद्र 1990 के दशक के मध्य में कुप्रबंधन और जरूरत से ज्यादा कर्मचारियों जैसी समस्याओं के कारण पतन की ओर बढ़ने लगा और अंततः 2002 में बंद हो गया।
भाषा प्रचेता वैभव
वैभव