NEC criticizes dismissal of hospital worker for setting WhatsApp status of Pakistan's victory

पाकिस्तान की जीत का Whatsapp में डाला स्टेटस, अस्पताल कर्मी बर्खास्त, अब हो रही आलोचना

NEC criticizes dismissal of hospital worker for setting WhatsApp status of Pakistan's victory नेकां ने पाकिस्तान की जीत का व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर अस्पताल कर्मी को बर्खास्त करने की आलोचना की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 31, 2021/12:22 am IST

श्रीनगर, 30 अक्टूबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने टी20 विश्वकप मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का व्हाट्सएप स्टेटस लगाने पर राजौरी में एक ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन को हटाए जाने के कदम की आलोचना की।

पढ़ें- राहुल गांधी ने मास्क, हेलमेट पहनकर की बाइक की सवारी.. सोशल मीडिया में नितिन गडकरी को धन्यवाद करने लगे यूजर

पार्टी की महिला शाखा की अध्यक्ष शमीमा फिरदौस ने राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन के पद पर तैनात साफिया मजीद को बर्खास्त किए जाने की कार्रवाई को ”बेतुका और अनुचित” करार दिया।

पढ़ें- बैंक अफसर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, IPS समेत 3 पुलिसकर्मियों पर लगाए ये आरोप

फिरदौस ने आरोप लगाया कि यह घटना ”हमारे लोगों के साथ किए जाने वाले असाधारण व्यवहार का एक और उदाहरण है।”

पढ़ें- राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 , सीताफल की आईसक्रीम, नेचर सफारी के संग झिटकु-मिटकी बने आकर्षण का केंद्र 

साफिया मजीद को व्हाट्सएप पर पाकिस्तान की जीत का स्टेटस लगाने के आरोप में बृहस्पतिवार को बर्खास्त कर दिया गया था।