रांची, 12 जनवरी (भाषा) रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सोमवार को युवाओं को ‘साइबर शांति दूतों’ के रूप में तैयार करने का आग्रह किया, ताकि वे लोगों को साइबर सुरक्षा के बारे में शिक्षित कर सकें और ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी को रोकने में मदद कर सकें।
‘नेशनल एआई साइबर सुरक्षा: व्यापारियों, एमएसएमई और युवाओं के लिए डिजिटल सुरक्षा को मजबूत बनाना’ विषय पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित एक संगोष्ठि को संबोधित करते हुए सेठ ने कहा कि साइबर धोखाधड़ी एक बड़ी चुनौती है और अपराधी इसके लिए तेजी से उन्नत तरीकों का उपयोग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘वीडियो कॉल के माध्यम से ‘डिजिटल अरेस्ट’ सहित नई तकनीकों के जरिए लोगों को फंसाया जा रहा है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का भी दुरुपयोग होने से स्थिति और अधिक जटिल हो गई है।’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हमें लोगों को साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए युवाओं को ‘साइबर शांति दूत’ के रूप में तैयार करने की आवश्यकता है। यह संगोष्ठि इसी उद्देश्य से आयोजित की गई है, क्योंकि ‘डिजिटल अरेस्ट’ के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।’
उन्होंने कहा कि साइबर शांति दूत सामाजिक संगठनों की मदद से स्वयं सहायता समूहों, नागरिकों और छात्रों को शिक्षित करेंगे कि तकनीक का उपयोग करते समय साइबर अपराधियों से कैसे सुरक्षित रहा जाए।
भाषा नोमान नरेश
नरेश