एग्जाम हॉल में स्टॉफ पर घूरने का केस, छात्रा ने कपड़े उतरवाने के भी लगाए आरोप

एग्जाम हॉल में स्टॉफ पर घूरने का केस, छात्रा ने कपड़े उतरवाने के भी लगाए आरोप

  •  
  • Publish Date - May 11, 2018 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ जिले में एनईईटी एग्जाम देने आई एक छात्रा का आरोप है कि एग्जाम हॉल में दाखिल होने से पहले उससे ब्रा निकालने के लिए कहा गया। छात्रा ने परीक्षा के दौरान एक पुरुष निरीक्षक पर घूरने का केस भी दर्ज करवाया है।

बताया जा रहा है कि पलक्कड़ जिले के कोप्पम में 8 मई को लायंस स्कूल में एनईईटी एग्जाम सेंटर था। परीक्षा में शामिल होने पीड़िता जैसे ही सेंटर में पहुंची तो जांच के दौरान उससे अपनी ब्रा निकालने के लिए कहा गया। चेकिंग करने वाले स्कूल स्टॉफ का कहना था कहा कि ब्रा में लोहे के हुक्स लगे होते हैं और सीबीएसई के नियमों के मुताबिक, एग्जाम हॉल में लोहे की चीजें ले जाने पर पाबंदी है।

पीड़िता के मुताबिक न केवल उसे बल्कि परीक्षा में शामिल होने आई अन्य लड़कियों से भी ऐसा ही करने के लिए कहा गया। पीड़िता के मुताबिक, चेकिंग स्टॉफ के कहने पर वह दोबारा बाहर गई और ब्रा निकालकर अपने परिजनों को दे दिया। उसने अपनी शॉल भी परिजनों को थमा दी. फिर उसे एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया गया।

यह भी पढ़ें : पानी की तलाश में भालू ने मचाया हाहाकार, 3 घायल

छात्रा की परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई। उसके मुताबिक वह परीक्षा देने के दौरान असहज रही क्योंकि परीक्षा हॉल में एक पुरुष निरीक्षक पूरे समय उसके सीने को घूरता रहा। छात्रा का कहना है कि इसके चलते उसका पेपर भी ठीक नहीं गया।

बीते मंगलवार को छात्रा ने नॉर्थ टाउन पुलिस स्टेशन में आरोपी परीक्षा निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पीड़िता के परिजन इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाने आज मानवाधिकार आयोग पहुंचे थे।

वेब डेस्क, IBC24