नीट-पीजी स्थगित, स्वास्थ्य मंत्रालय परीक्षा प्रक्रिया की मजबूती का आकलन करेगा

नीट-पीजी स्थगित, स्वास्थ्य मंत्रालय परीक्षा प्रक्रिया की मजबूती का आकलन करेगा

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 10:34 PM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 10:34 PM IST

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता पर हाल में लगे आरोपों के मद्देनजर ‘‘एहतियाती उपाय’’ के तौर पर 23 जून को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) की प्रक्रिया की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसलिए, एहतियाती उपाय के तौर पर 23 जून, 2024 को होने वाली नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।’’

इस परीक्षा की नयी तारीख की जल्द ही घोषणा की जाएगी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य मंत्रालय छात्रों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। यह निर्णय छात्रों के सर्वोत्तम हित में और परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया है।’’

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप