99.99 फीसदी अंक पाकर कल्पना कुमारी बनी NEET टॉपर, cbseneet.nic.in पर देखें रिजल्ट

99.99 फीसदी अंक पाकर कल्पना कुमारी बनी NEET टॉपर, cbseneet.nic.in पर देखें रिजल्ट

99.99 फीसदी अंक पाकर कल्पना कुमारी बनी NEET टॉपर, cbseneet.nic.in पर देखें रिजल्ट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: June 4, 2018 7:50 am IST

नई दिल्ली। सीबीएसई ने मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseneet.nic.in पर देखे जा सकते हैं। यह नतीजे पहले 5 जून को घोषित किए जाने थे लेकिन एक दिन पहले ही घोषित कर दिए गए हैं। NEET 2018 में कल्पना कुमारी ने ऑल इंडिया टॉप किया है। कल्पना ने 99.99 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। उन्हें 720 में से 691 अंक मिले हैं। कल्पना ने फिजिक्स में 180 में 171, केमिस्ट्री में 180 में 160 और बायोलॉजी व जूलॉजी में 360 में 360 अंक हासिल किए हैं।

 

 ⁠

इससे पहले मानव संसाधन विकास (एचआरडी) में सचिन अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि नतीजे आज ही जारी किए जाएंगे उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘सीबीएसई ने जानकारी दी है कि नतीजे आज जारी किए जाएंगे’।

यह भी पढ़ें : फिल्म काला पर लगा बैन, प्रकाश राज ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि पूरे देश में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए ये परीक्षा 6 मई को आयोजित हुई थी। इस में 13 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा के जरिए 66 हजार एमबीबीएस व डेंटल सीटों के लिए चयन किया जाता है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में