Prime Minister of Nepal Prachanda arrives in India on four-day visit
भोपाल-
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में लापरवाही करने वालों पर गिरी गाज
9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पर निलंबन की कार्रवाई
बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता,विश्वसनीयता बनाए रखने में लापरवाही का आरोप
एमपी बोर्ड की सिफारिश पर आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने किया निलंबित
रायपुर-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे शदाणी दरबार
सातवें गद्दीसर संत राजराम साहिब के 63वर्सी महोत्सव के अवसर पर पहुंचे शदाणी दरबार
संत डॉ.युधिष्ठिर लाल जी महाराज,स्वामी गोविन्दानन्द जी काशीवाले,
दादा लक्ष्मण दास दिल्ली, संत राजेश कुमार जी अमरावती,
कांग्रेस विधायक महंत रामसुंदर दास,स्वामी चक्रवर्ती दास मौजूद
ED ने तेलंगाना CM की बेटी के कविता को गुरुवार को नया समन जारी कर 20 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके पहले कविता आज ED के सामने पेश नहीं हुईं। उन्होंने एजेंसी के पास अपने वकील के हाथों डॉक्यूमेंट्स भेज दिए। ED ने उन्हें दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था।
रायपुर
अनुदान मांगों पर CM भूपेश बघेल ने कहा
पुरानी सरकार की फाइलों में नोट बरसते थे
कार्रवाई दुर्भावना से और बदनाम करने के लिए न करें
छत्तीसगढ़ के हित में लड़ने के लिए पीछे नहीं होंगे
भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं
जो गलत किया उसे सजा मिलना चाहिए
भिलाई
कोहका के पटवारी शत्रुघ्न मिश्रा निलंबित
दुर्ग एसडीएम ने किया ने निलंबित
पटवारी कार्यालय में मिले थे 6 लाख रूपए
पटवारी नहीं दे पाए हिसाब
एसडीएम लक्ष्मण तिवारी को मिली थी शिकायत
निरीक्षण के दौरान पटवारी कार्यालय से मिले
5 लाख 26 हजार 305 रूपए नकद
रायपुर
CM के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा जारी
सदन में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा
CM के विभागों के बजट खर्च नहीं हुआ
खर्च नहीं हुआ अर्थात वित्तीय प्रबंधन सही नहीं
भेंट मुलाकात में लोगों को मिलने नहीं देते
राज्य में जन समस्या निवारण शिविर खत्म हो गया
दिल्ली
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने की मुलाकत
प्रदेश कार्यालय के भूमिपूजन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को भोपाल किया आमंत्रित
मप्र में जारी बूथ विस्तारकअभियान 2 अन्य संगठनात्मक कार्यों से कराया अवगत
इंदौर
महू में पुलिस और जनजाति वर्ग के बीच हुई झड़प मामला
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया स्वत संज्ञान
युवती और युवक की मौत को लेकर नोटिस जारी
आयोग ने कलेक्टर और ग्रामीण आईजी को किया नोटिस जारी
आयोग ने नोटिस जारी कर 3 दिन में प्रकरण से संबन्धित जांच रिपोर्ट मांगी
खरगोन
आदिवासी युवती की मौत का मामला
वासली कुंडिया पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल मृतक युवती के घर
पूर्व मंत्री बाला बच्चन, कांतिलाल भूरिया,
विधायक झूमा सोलंकी विधायक पांचीलाल मेढा
सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र जोशी पहुंचे
कांग्रेस नेताओ ने मृतक युवती के परिजनों को दी सांत्वना
रायपुर । जिला उपभोक्ता फोरम में हुई अध्यक्षों की नियुक्ति
गोपाल रंजन पाणिग्रही को धमतरी जिले की जिम्मेदारी
डाकेश्वर प्रसाद शर्मा बने रायपुर के अध्यक्ष
रंजना दत्ता को कोरबा, आनंद कुमार सिंघल को बनाया गया बिलासपुर का अध्यक्ष
संतोष कुमार को दुर्ग, राकेश पांडे को सरगुजा का अध्यक्ष बनाया गया
सजाता जसवाल को जगदलपुर-बस्तर अध्यक्ष बनाया गया
प्रशांत कुंडू को जांजगीर-चांपा का अध्यक्ष बनाया गया
खंडवा । कांग्रेस नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
कांग्रेस के 2 नेताओं को किया गया निष्कासित
12 नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी
पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदलसिंह पंवार
पार्षद इकबाल कुरैशी 6 साल के लिए निष्कासित
जिला प्रभारी कैलाश कुंडल के खिलाफ की थी नारेबाज़ी
बिलासपुर । नेता प्रतिपक्ष ने तखतपुर नगर पालिका कार्यालय में पोती कालिख
नगर पालिका अध्यक्ष के केबिन और नेम प्लेट में भी कालिख पोता
नगर में बुनियादी सुविधाओं के अभाव सहित अन्य समस्याओं का विरोध
9 बिंदुओं पर नेता प्रतिपक्ष ने पहले की थी शिकायत
समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कालिख पोतकर किया विरोध
भाजपा पार्षद ईश्वर देवांगन हैं तखतपुर नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के कविता को 20 मार्च के लिए एक नया समन जारी किया है। यह नोटिस इसलिए जारी किया गया है क्योंकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी लंबित याचिका का हवाला देते हुए गुरुवार के समन को छोड़ दिया था। यहां उन्होंने समन को रद्द करने और गिरफ्तारी से बचने की अपील की थी।
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान कहा, ‘मुझे लगता था कि राहुल गांधी इम्मेच्योर नेता हैं, उनकी मानसिक उम्र 5 साल से कम लगती थी। लेकिन इस बार जिस तरह से उन्होंने विदेशी धरती पर हमारे देश की आलोचना की है। वह एक सच्चे भारतीय नहीं हैं, मुझे उनके भारतीय होने पर संदेह है।
रायपुर । BJP ने मंत्री अमरजीत भगत की फोटो पोस्ट की
मंत्री भगत की बिना मूंछ वाली फोटो जारी की
मामले पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा
मुझे कौन क्या बोलता है? उस पर नहीं जाऊंगा
BJP ने नंदकुमार साय को बलि का बकरा बनाया
नंदकुमार से आग्रह BJP के झांसे में न आए
महसूस करिए बाल बढ़ेंगे तो आप कैसे दिखेंगे?
BJP ने हमेशा नंदकुमार का दुरुपयोग किया
भोपाल । कांग्रेस विधायक संजय यादव ने सरकार पर लगाया आरोप
कहा - महाकौशल के साथ हो रहा है अन्याय
आदिवासी देव स्थल के 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी
चलते प्रोजेक्ट में राशि घटाकर एक करोड़ कर दी गई
मप्र सरकार के पास पैसे नहीं है,
वित्त विभाग वित्त मंत्री की नहीं सुनते,
वित्त विभाग के अधिकारी किसी की नहीं सुनते
मप्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालात खराब है,
कहाँ हैं डॉक्टर? कितने अस्पताल?
169 अस्पतालों में पद भरने की बात कर रहे हैं
शिक्षक नहीं, ट्रांसफार्मर है तो तार नहीं तार है तो ट्रांसफार्मर नहीं
महाकौशल के साथ हो रहा है अन्याय
भोपाल । विश्राम गृह और 74 बगलें में बने सरकारी आवासों की खस्ताहाल होने का मुद्दा
कांग्रेस विधायक विजय सक्सेना ने कहा- 74 बंगले में बने आवास खराब हो रहे हैं
हर साल एक करोड़ रुपए के माध्यम से इन आवासों की मरम्मत करवाई जाती है
आवास अगर इतने खराब है तो उसे डिस्मेंटल किया जाए
वहां पर नया विधायक विश्राम गृह बनाया जाए
आवास बनाए जाएं
केशकाल । आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव संघ
शासकीयकरण की मांग को लेकर कर रहे हैं काम बंद हड़ताल
18 मार्च को CM से मुलाकात करेंगे सचिव संघ के पदाधिकारी
केशकाल, फरसगांव और विश्रामपुरी जनपद पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन जारी
अभी तक 25 लोगों को पकड़ा गया है। जिसमें से 12 नाबालिग बच्चों को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया है। बाकी के लोगों को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में जांच की जा रही है: पेपर लीक मामले पर DGP जी.पी. सिंह, असम
उत्तर प्रदेश: संभल के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरी है। मौके पर प्रशासन उपस्थित है। 11:30 बजे के आसपास ये घटना घटी। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द फंसे लोगों को निकाला जाए। लोगों के अनुसार 20-30 लोगों के फंसे होने की सूचना है। शलभ माथुर, मुरादाबाद DIG, संभल ने यह जानकारी दी।
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमनें बाल विवाह के खिलाफ 200 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। हर 6 महीने में 3000-4000 के आस पास बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां होंगी। हम पीड़ितों का पुनर्वास शुरू करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि 2026 तक एक भी बाल विवाह न हो।
India News Today 16 March Live Update: काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ‘‘प्रचंड’’ के अगले महीने आधिकारिक यात्रा पर भारत आने की संभावना है। मीडिया की एक रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। पिछले साल दिसंबर में तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद ‘प्रचंड’ का यह पहला विदेशी दौरा होगा।
भोपाल-
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में लापरवाही करने वालों पर गिरी गाज
9 केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष पर निलंबन की कार्रवाई
बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता,विश्वसनीयता बनाए रखने में लापरवाही का आरोप
एमपी बोर्ड की सिफारिश पर आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने किया निलंबित
रायपुर-
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे शदाणी दरबार
सातवें गद्दीसर संत राजराम साहिब के 63वर्सी महोत्सव के अवसर पर पहुंचे शदाणी दरबार
संत डॉ.युधिष्ठिर लाल जी महाराज,स्वामी गोविन्दानन्द जी काशीवाले,
दादा लक्ष्मण दास दिल्ली, संत राजेश कुमार जी अमरावती,
कांग्रेस विधायक महंत रामसुंदर दास,स्वामी चक्रवर्ती दास मौजूद
ED ने तेलंगाना CM की बेटी के कविता को गुरुवार को नया समन जारी कर 20 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके पहले कविता आज ED के सामने पेश नहीं हुईं। उन्होंने एजेंसी के पास अपने वकील के हाथों डॉक्यूमेंट्स भेज दिए। ED ने उन्हें दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था।
रायपुर
अनुदान मांगों पर CM भूपेश बघेल ने कहा
पुरानी सरकार की फाइलों में नोट बरसते थे
कार्रवाई दुर्भावना से और बदनाम करने के लिए न करें
छत्तीसगढ़ के हित में लड़ने के लिए पीछे नहीं होंगे
भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं
जो गलत किया उसे सजा मिलना चाहिए
भिलाई
कोहका के पटवारी शत्रुघ्न मिश्रा निलंबित
दुर्ग एसडीएम ने किया ने निलंबित
पटवारी कार्यालय में मिले थे 6 लाख रूपए
पटवारी नहीं दे पाए हिसाब
एसडीएम लक्ष्मण तिवारी को मिली थी शिकायत
निरीक्षण के दौरान पटवारी कार्यालय से मिले
5 लाख 26 हजार 305 रूपए नकद
रायपुर
CM के विभागों के अनुदान मांगों पर चर्चा जारी
सदन में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा
CM के विभागों के बजट खर्च नहीं हुआ
खर्च नहीं हुआ अर्थात वित्तीय प्रबंधन सही नहीं
भेंट मुलाकात में लोगों को मिलने नहीं देते
राज्य में जन समस्या निवारण शिविर खत्म हो गया
दिल्ली
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने की मुलाकत
प्रदेश कार्यालय के भूमिपूजन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को भोपाल किया आमंत्रित
मप्र में जारी बूथ विस्तारकअभियान 2 अन्य संगठनात्मक कार्यों से कराया अवगत
इंदौर
महू में पुलिस और जनजाति वर्ग के बीच हुई झड़प मामला
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने लिया स्वत संज्ञान
युवती और युवक की मौत को लेकर नोटिस जारी
आयोग ने कलेक्टर और ग्रामीण आईजी को किया नोटिस जारी
आयोग ने नोटिस जारी कर 3 दिन में प्रकरण से संबन्धित जांच रिपोर्ट मांगी
खरगोन
आदिवासी युवती की मौत का मामला
वासली कुंडिया पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल मृतक युवती के घर
पूर्व मंत्री बाला बच्चन, कांतिलाल भूरिया,
विधायक झूमा सोलंकी विधायक पांचीलाल मेढा
सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र जोशी पहुंचे
कांग्रेस नेताओ ने मृतक युवती के परिजनों को दी सांत्वना
रायपुर । जिला उपभोक्ता फोरम में हुई अध्यक्षों की नियुक्ति
गोपाल रंजन पाणिग्रही को धमतरी जिले की जिम्मेदारी
डाकेश्वर प्रसाद शर्मा बने रायपुर के अध्यक्ष
रंजना दत्ता को कोरबा, आनंद कुमार सिंघल को बनाया गया बिलासपुर का अध्यक्ष
संतोष कुमार को दुर्ग, राकेश पांडे को सरगुजा का अध्यक्ष बनाया गया
सजाता जसवाल को जगदलपुर-बस्तर अध्यक्ष बनाया गया
प्रशांत कुंडू को जांजगीर-चांपा का अध्यक्ष बनाया गया
खंडवा । कांग्रेस नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई
कांग्रेस के 2 नेताओं को किया गया निष्कासित
12 नेताओं को कारण बताओं नोटिस जारी
पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदलसिंह पंवार
पार्षद इकबाल कुरैशी 6 साल के लिए निष्कासित
जिला प्रभारी कैलाश कुंडल के खिलाफ की थी नारेबाज़ी
बिलासपुर । नेता प्रतिपक्ष ने तखतपुर नगर पालिका कार्यालय में पोती कालिख
नगर पालिका अध्यक्ष के केबिन और नेम प्लेट में भी कालिख पोता
नगर में बुनियादी सुविधाओं के अभाव सहित अन्य समस्याओं का विरोध
9 बिंदुओं पर नेता प्रतिपक्ष ने पहले की थी शिकायत
समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कालिख पोतकर किया विरोध
भाजपा पार्षद ईश्वर देवांगन हैं तखतपुर नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के कविता को 20 मार्च के लिए एक नया समन जारी किया है। यह नोटिस इसलिए जारी किया गया है क्योंकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपनी लंबित याचिका का हवाला देते हुए गुरुवार के समन को छोड़ दिया था। यहां उन्होंने समन को रद्द करने और गिरफ्तारी से बचने की अपील की थी।
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान कहा, ‘मुझे लगता था कि राहुल गांधी इम्मेच्योर नेता हैं, उनकी मानसिक उम्र 5 साल से कम लगती थी। लेकिन इस बार जिस तरह से उन्होंने विदेशी धरती पर हमारे देश की आलोचना की है। वह एक सच्चे भारतीय नहीं हैं, मुझे उनके भारतीय होने पर संदेह है।
रायपुर । BJP ने मंत्री अमरजीत भगत की फोटो पोस्ट की
मंत्री भगत की बिना मूंछ वाली फोटो जारी की
मामले पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा
मुझे कौन क्या बोलता है? उस पर नहीं जाऊंगा
BJP ने नंदकुमार साय को बलि का बकरा बनाया
नंदकुमार से आग्रह BJP के झांसे में न आए
महसूस करिए बाल बढ़ेंगे तो आप कैसे दिखेंगे?
BJP ने हमेशा नंदकुमार का दुरुपयोग किया
भोपाल । कांग्रेस विधायक संजय यादव ने सरकार पर लगाया आरोप
कहा - महाकौशल के साथ हो रहा है अन्याय
आदिवासी देव स्थल के 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी
चलते प्रोजेक्ट में राशि घटाकर एक करोड़ कर दी गई
मप्र सरकार के पास पैसे नहीं है,
वित्त विभाग वित्त मंत्री की नहीं सुनते,
वित्त विभाग के अधिकारी किसी की नहीं सुनते
मप्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालात खराब है,
कहाँ हैं डॉक्टर? कितने अस्पताल?
169 अस्पतालों में पद भरने की बात कर रहे हैं
शिक्षक नहीं, ट्रांसफार्मर है तो तार नहीं तार है तो ट्रांसफार्मर नहीं
महाकौशल के साथ हो रहा है अन्याय
भोपाल । विश्राम गृह और 74 बगलें में बने सरकारी आवासों की खस्ताहाल होने का मुद्दा
कांग्रेस विधायक विजय सक्सेना ने कहा- 74 बंगले में बने आवास खराब हो रहे हैं
हर साल एक करोड़ रुपए के माध्यम से इन आवासों की मरम्मत करवाई जाती है
आवास अगर इतने खराब है तो उसे डिस्मेंटल किया जाए
वहां पर नया विधायक विश्राम गृह बनाया जाए
आवास बनाए जाएं
केशकाल । आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव संघ
शासकीयकरण की मांग को लेकर कर रहे हैं काम बंद हड़ताल
18 मार्च को CM से मुलाकात करेंगे सचिव संघ के पदाधिकारी
केशकाल, फरसगांव और विश्रामपुरी जनपद पंचायत के सामने धरना प्रदर्शन जारी
अभी तक 25 लोगों को पकड़ा गया है। जिसमें से 12 नाबालिग बच्चों को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया है। बाकी के लोगों को 3 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में जांच की जा रही है: पेपर लीक मामले पर DGP जी.पी. सिंह, असम
उत्तर प्रदेश: संभल के चंदौसी इलाके में आलू कोल्ड स्टोरेज की छत गिरी है। मौके पर प्रशासन उपस्थित है। 11:30 बजे के आसपास ये घटना घटी। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द फंसे लोगों को निकाला जाए। लोगों के अनुसार 20-30 लोगों के फंसे होने की सूचना है। शलभ माथुर, मुरादाबाद DIG, संभल ने यह जानकारी दी।
असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हमनें बाल विवाह के खिलाफ 200 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। हर 6 महीने में 3000-4000 के आस पास बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां होंगी। हम पीड़ितों का पुनर्वास शुरू करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि 2026 तक एक भी बाल विवाह न हो।