Netflix is bringing new business plan
Netflix is bringing new business plan : अमेरिकी बिग टेक कंपनी और ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को पिछले कुछ साल से लगातार घाटा हो रहा है लेकिन अब खबरें कि कंपनी की ग्रोथ भारत में तेजी से बढ़ी है। इसके चलते अब नेटफ्लिक्स ने भारत के अपने कारोबारी मॉडल की सफलता के बाद उसे ही 116 देशों में अपनाने का ऐलान किया है।
Read more: इस एक्ट्रेस ने एक बार फिर दिखाया बोल्ड अवतार, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखें
नेटफ्लिक्स अपनी सर्विसेज में सब्सक्रिप्शन की कीमतें घटाने के बाद काफी सफल हुआ है। इसके चलते ही अब कंपनी अन्य 116 देशों में भी इसी बिजनेस मॉडल के तहत सब्सक्रिप्शन की कीमतें घटाने वाली है।
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने भारत में 2021 में कम कीमत वाला प्लान शुरू किया था। उसके बाद सालाना आधार पर उसके ग्राहकों की संख्या में 30 प्रतिशत और राजस्व में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने पहली बार ‘सब्सक्रिप्शन’ दरों में 20 से 60 प्रतिशत की कमी की थी। यह कदम उसने भारतीय बाजार में अपनी रीच बढ़ाने के लिए उठाया था।
Read more: Tata Altroz CNG: भरपूर बूट स्पेस के साथ शानदार माइलेज! धमाकेदार फीचर्स देखें कीमत भी
Netflix is bringing new business plan : नेटफ्लिक्स ने अपने मार्च 2023 तिमाही के नतीजों को लेकर बताया कि इस कटौती से 2022 में उसके राजस्व में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2021 में यह आंकड़ा 19 प्रतिशत का था। इस सफलता से सीखते हुए कंपनी ने पहली तिमाही में 116 अतिरिक्त देशों में अपनी सेवा दरों में कटौती की है।