चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में नई बेंच 10 जनवरी को करेगी अयोध्या मामले की सुनवाई

चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में नई बेंच 10 जनवरी को करेगी अयोध्या मामले की सुनवाई

  •  
  • Publish Date - January 8, 2019 / 12:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्ली। चीफ जस्टिस ने अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए बेंच गठित कर दी है। नई बेंच 10 जनवरी को सुनवाई करेगी। इस बेंच की अध्यक्षता चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई करेंगे। बेंच में सीजेआई रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस एन वी रमाना, जस्टिस यूयू ललित और डीवाई चंद्रचूड़ होंगे।

बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पिछले सप्ताह कहा था कि उसके द्वारा गठित एक उपयुक्त पीठ राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मालिकाना विवाद मामले की सुनवाई की तारीख तय करने के लिए 10 जनवरी को आदेश देगी। पिछली सुनवाई के दौरान अलग-अलग पक्षों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश साल्वे और राजीव धवन को अपनी बात रखने का कोई मौका नहीं मिला था।

यह भी पढ़ें : कामधेनु विश्विद्यालय के सहायक अभियंता निलंबित,बिल्डिंग निर्माण में अनियमितता का आरोप 

सर्वोच्च अदालत में शुक्रवार को अयोध्या मामले की सुनवाई 30 सेकेंड भी नहीं चली थी। शीर्ष अदालत ने अयोध्या मामले में तत्काल और रोजाना सुनवाई को लेकर दायर की गई पीआईएल को भी खारिज कर दी थी।