नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) दिल्ली के अशोक नगर में मेट्रो और नमो भारत ट्रेन की सुविधा लेने वाले यात्रियों को अब अलग-अलग सुरक्षा जांच से नहीं गुजरना होगा। अब दोनों सेवाओं के लिए एक ही स्थान पर जांच की जाएगी।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के मुताबिक यह सुविधा ब्लू लाइन पर स्थित न्यू अशोक नगर स्थित मेट्रो स्टेशन और नमो भारत स्टेशन ‘इंटरचेंज’ पर यात्रियों के लिए शुरू की गई है।
एनसीआरटीसी ने रविवार को बताया कि दोनों स्टेशनों को जोड़ने वाले एक पुल और मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 पर एक नयी सुरक्षा जांच चौकी स्थापित होने से यह सहूलियत संभव हुआ है।
इसने बताया कि दिल्ली मेट्रो से नमो भारत होते हुए मेरठ की ओर जाने वाले यात्रियों की नमो भारत स्टेशन पर उतरने के बाद सुरक्षा जांच नहीं की जाएगी। इसी प्रकार दिल्ली मेट्रो के माध्यम से नोएडा की ओर जाने वाले नमो भारत ट्रेन यात्रियों को भी दूसरी सुरक्षा जांच से छूट दी जाएगी।
एनसीआरटीसी के अनुसार, बार-बार जांच की प्रक्रिया को समाप्त करने से दैनिक यात्रियों के लिए यात्रा समय में कमी आएगी।
इसने बताया कि गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर एक समर्पित पैदल पुल को चालू कर दिया गया है, जो दिल्ली मेट्रो के शहीद स्थल न्यू बस अड्डा स्टेशन से सीधा संपर्क प्रदान करता है।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश