IAF Chief Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना ने PAK के 5 फाइटर जेट और 1 एयरक्राफ्ट किए ध्वस्त, भारतीय वायु सेना प्रमुख का नया खुलासा

IAF Chief Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना ने PAK के 5 फाइटर जेट और 1 एयरक्राफ्ट किए ध्वस्त, भारतीय वायु सेना प्रमुख का नया खुलासा

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 02:18 PM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 02:18 PM IST

IAF Chief Operation Sindoor | Photo Credit: ANI

HIGHLIGHTS
  • शाहबाज़ जैकबाबाद एयरबेस पर हमला
  • ऑपरेशन की शुरुआत में ही पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचा

नई दिल्ली: IAF Chief Operation Sindoor भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। भारतीय एयरफोर्स चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने अब एक और नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान छह पाकिस्तानी विमान को मार गिराया गया। इनमें पांच लड़ाकू जेट और एक अन्य बड़ा विमान शामिल था।

Read More: World’s Best Airlines 2025: ये हैं दुनिया की 10 सबसे शानदार एयरलाइंस.. क्या भारत की कोई कंपनी है लिस्ट में? देखें..

IAF Chief Operation Sindoor दरअसल, भारतीय एयरफोर्स चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने आज बेंगलुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान हमने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया है। एयर चीफ ने कहा, “हमने पांच पाकिस्तानी विमानों को तो पक्का मार गिराया है। इसमें या तो एक ELINT एयरक्रॉफ्ट था या फिर AEW&C एयरक्रॉफ्ट था। इसे हमने 300 किलोमीटर की रेंज पर जाकर मारा, जो कि जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल के लिए सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।”

Read More: Agristack Farmer Registration Portal: एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकृत किसान ही बेच सकेंगे समर्थन मूल्य में धान, रजिस्ट्रेशन नहीं करवाने वालों को नहीं मिलेगी बोनस की रकम

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, ‘शाहबाज़ जैकबाबाद हवाई अड्डा, उन प्रमुख हवाई अड्डों में से एक है जिन पर हमला हुआ था। यहां एक F-16 हैंगर है। हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट हो गया है और मुझे यकीन है कि अंदर कुछ विमान थे जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हम मुरीद और चकलाला जैसे कम से कम दो कमांड और कंट्रोल सेंटर स्थापित करने में कामयाब रहे।

सीजफायर के लिए पाकिस्तान आया आगे

उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत के 80 से 90 घंटों में हमने पाकिस्तान का इतना ज्यादा नुकसान कर दिया। उनके ज्यादातर ठिकानों को निशाना बना लिया। इससे उन्हें साफ समझ आ गया कि अगर वे इसे ऐसे ही जारी रहने देते हैं तो बहुत ज्यादा कीमत चुकानी होगी। इसी वजह से वह आगे आए और फिर पाकिस्तानी डीजीएमओ का हमारे डीजीएमओ के पास फोन आया और फिर सीजफायर हुआ।

ऑपरेशन सिंदूर में कितने पाकिस्तानी विमान गिराए गए?

भारतीय वायुसेना के अनुसार, कुल 6 विमान — जिनमें 5 फाइटर जेट और 1 ELINT या AEW&C एयरक्राफ्ट शामिल है।

यह ऑपरेशन कहां और कब हुआ?

एयर चीफ मार्शल ने बेंगलुरु में दिए एक बयान में ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी साझा की, हालांकि सटीक तारीख और स्थान ऑपरेशनल सुरक्षा के तहत स्पष्ट नहीं किया गया।

ऑपरेशन सिंदूर में भारत को क्या रणनीतिक सफलता मिली?

भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख एयरबेस और कमांड सेंटर को तबाह किया, जिससे उनकी सैन्य क्षमताओं पर सीधा असर पड़ा।