IAF Chief Operation Sindoor | Photo Credit: ANI
नई दिल्ली: IAF Chief Operation Sindoor भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। भारतीय एयरफोर्स चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने अब एक और नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान छह पाकिस्तानी विमान को मार गिराया गया। इनमें पांच लड़ाकू जेट और एक अन्य बड़ा विमान शामिल था।
IAF Chief Operation Sindoor दरअसल, भारतीय एयरफोर्स चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने आज बेंगलुरु में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान हमने पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया है। एयर चीफ ने कहा, “हमने पांच पाकिस्तानी विमानों को तो पक्का मार गिराया है। इसमें या तो एक ELINT एयरक्रॉफ्ट था या फिर AEW&C एयरक्रॉफ्ट था। इसे हमने 300 किलोमीटर की रेंज पर जाकर मारा, जो कि जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल के लिए सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।”
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, ‘शाहबाज़ जैकबाबाद हवाई अड्डा, उन प्रमुख हवाई अड्डों में से एक है जिन पर हमला हुआ था। यहां एक F-16 हैंगर है। हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट हो गया है और मुझे यकीन है कि अंदर कुछ विमान थे जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हम मुरीद और चकलाला जैसे कम से कम दो कमांड और कंट्रोल सेंटर स्थापित करने में कामयाब रहे।
उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत के 80 से 90 घंटों में हमने पाकिस्तान का इतना ज्यादा नुकसान कर दिया। उनके ज्यादातर ठिकानों को निशाना बना लिया। इससे उन्हें साफ समझ आ गया कि अगर वे इसे ऐसे ही जारी रहने देते हैं तो बहुत ज्यादा कीमत चुकानी होगी। इसी वजह से वह आगे आए और फिर पाकिस्तानी डीजीएमओ का हमारे डीजीएमओ के पास फोन आया और फिर सीजफायर हुआ।
#WATCH बेंगलुरु, कर्नाटक | ऑपरेशन सिंदूर पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, “यह एक उच्च तकनीक वाला युद्ध था। 80 से 90 घंटे के युद्ध में हम इतना नुकसान कर पाए कि उन्हें साफ पता चल गया था कि अगर वे इसे जारी रखेंगे तो उन्हें इसकी और भी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी इसलिए… pic.twitter.com/0zpfEmk4pG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2025