New Parliament Building News: गणेश चतुर्थी पर होगा नए संसद का ‘श्रीगणेश’.. विशेष सत्र के दौरान नए भवन में होगी पूरी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 10:31 PM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 10:31 PM IST

New Parliament Building News

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा 18 से 22 सितंबर के बीच बुलाए गए संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही अधिकांश दिन नए संसद भवन में होगी। (New Parliament Building News) इसका शुभारंभ गणेश चतुर्थी के मौके पर 19 सितंबर को किया जाएगा। ANI के मुताबिक, 18 सितंबर को सदन की कार्यवाही पुराने संसद भवन में शुरू होगी और 19 सितंबर को इसे नए संसद भवन में शिफ्ट किया जाएगा। विशेष सत्र डेढ़ दिन पुरानी संसद में और साढ़े तीन दिन नए संसद भवन में होगा।

Korba Health Department News: उर्जाधानी में भी चली हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों पर कार्रवाई की चाबुक.. 81 स्टाफ नर्स और सुपवाइजर को बर्खास्त

बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद की आधारशिला दिसंबर, 2020 में रखी थी और 28 मई, 2023 को इसका उद्घाटन हुआ। इसके निर्माण में 970 करोड़ रुपये लागत आई। इसे टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने तैयार किया है।
नए संसद का आर्किटेक्ट बिमल पटेल ने डिजाइन किया, जो गुजरात के अहमदाबाद से हैं। परिसर 64,500 वर्ग मीटर के दायरे में फैला है। इसकी 4 मंजिला इमारत त्रिकोणीय आकार की है, इसमें 3 द्वार और 1,224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था है।

Bilaspur High Court News: जेनेरिक दवाओं की जगह ब्रांडेड दवाएं लिखने का मामला.. अब राज्य सरकार भी बनेगी याचिका में पक्षकार

बता दें, सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र के एजेंडे को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें ‘एक देश, एक चुनाव’ पर चर्चा हो सकती है। विशेष सत्र के एजेंडे को पूछने के लिए सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। नए संसद भवन में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए संविधान कक्ष बनाया गया है। इसके अलावा लाउंज, पुस्तकालय, कैंटीन, समिति कक्ष और पर्याप्त पार्किंग है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें