जयपुर, 27 दिसंबर (भाषा) राजस्थान में बुधवार को कोरोना की जीनोम अनुक्रमण जांच में चार मरीजों में कोविड-19 का उपस्वरूप जेएन.1 मिला है।
निदेशक जनस्वास्थ्य डा रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि कोविड -19 के सात मामलों को जिनोम अनुक्रमण के लिये भेजा गया था, उनमें से चार मरीजों में जेएन.1 पाया गया है।
उन्होंने बताया कि ये चारों मरीज भरतपुर, झुंझुनूं, दौसा और अजमेर के हैं। उनके अनुसार उनमें दौसा के मरीज की पिछले दिनों मौत हो गयी, उसे उच्च रक्तचाप, सिलिकोसिस आदि बीमारियां भी थीं।
विभाग के अनुसार बुधवार को आठ मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और वर्तमान में 34 सक्रिय मामले हैं और दो मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो गये हैं।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को पूरे राज्य में ‘मॉकड्रिल’ की गई थी और उस दौरान सारी तैयारियों को पुन: परखा गया।
भाषा कुंज राजकुमार