New variant of Corona in India, Patients found in these 7 states

भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक? इन 7 राज्यों में मिले मरीज, चीन सहित कई देशों में मचा रहा तबाही

New variant of Corona in India, Patients found in these 7 states : भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक? इन 7 राज्यों में मिले मरीज

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : March 25, 2022/2:35 pm IST

नई दिल्ली। New variant of Corona in India  :  देश में अभी कोरोना से राहत है। कई राज्यों में तो कोरोना के 10 से कम मरीज मिल रहे है। हालांकि कुछ राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट के मरीज मिलने के मामले सामने आए हैं। वहीं एक्सपर्ट बता रहे हैं कि देश में कोरोना की चौथी लहर जल्द आने वाली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट के बारे में कहा कि ओमिक्रॉन और डेल्टा दोनों के तेजी से फैलने के कारण ये स्थिति आनी ही थी।

यह भी पढ़ें : अब्दुल करीम करता था भोपाल में पकड़े गए आतंकवादियों के लिए सभी इंतजाम, जानिए कैसे हुई थी आतंकियों से मुलाकात

बात दें कि देश में कोरोना के तीसरी के मामले थमने के बाद सभी तरह की सेवाओं में लगी पाबंदी हटाई गई है। अब पहले की तरह जीवन सामान्य हुआ है। इस बीच कुछ राज्यों में नए वेरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इनमें कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और दिल्ली शामिल हैं। इन राज्यों में मिले नए मरीजों में कोरोना के नए वेरिएंट देखें गए हैं।

यह भी पढ़ें : 1 अप्रैल से शुरू होगी पांचवी और 8वीं की परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुरू की तैयारी

New variant of Corona in India : एक्सपर्ट की माने तो देश में अभी डेल्टाक्रॉन रिकॉम्बिनेंट वेरिएंट के मरीज मिले हैं। डेल्टाक्रॉन रिकॉम्बिनेंट वैरिएंट है, जो कि ओमिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट के जुड़ने से बना है। डेल्टाक्रॉन की पहचान फरवरी 2022 में हुई थी। डेल्टाक्रॉन का सैंपल उत्तरी फ्रांस के एक बुजुर्ग व्यक्ति से आया था। सैंपल की जांच करने पर वैरिएंट काफी अलग लग रहा था। Institut Pasteur के वैज्ञानिकों ने कहा, यूके और यूएस में रिपोर्ट किए गए डेल्टाक्रॉन वैरिएंट में कुछ अंतर देखने मिल रहा है. इसलिए इसके भी कई रूप हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : मौत के बाद भी किसी पुरुष के शरीर में जिंदा रहते हैं स्पर्म…कितने समय तक रहेगा प्रभावी? AIIMS Bhopal ने शुरू की रिसर्च

ये हैं लक्षण
New variant of Corona in India  : डेल्टाक्रॉन पर की गई स्टडी के मुताबिक, इस वैरिएंट के 2 प्रमुख लक्षण चक्कर आना और थकान हैं, जो कि संक्रमित होने के 2-3 दिन के अंदर महसूस होने लगते हैं। कुछ रिपोर्ट बताती हैं कि डेल्टाक्रॉन का असर नाक से ज्यादा पेट पर हो रहा है। पेट पर इसके प्रभाव के कारण रोगी को मतली, दस्त, उल्टी, पेट में दर्द, जलन, सूजन और डाइजेसन जैसी समस्याओं हो सकती हैं। वहीं यह वायरल कितना खतरनाक है इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया। इसे लेकर अभी स्टडी किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : पिछले 4 दिनों से अनिश्चिकालीन हड़ताल कर रहे हैं वन कर्मचारी, मौजूदा ग्रेड पर वेतन में बढ़ोतरी सहित इन मांगों को लेकर खोला मोर्चा

 
Flowers