केरल में कचरे के ढेर पर मिला नवजात शिशु

केरल में कचरे के ढेर पर मिला नवजात शिशु

  •  
  • Publish Date - January 5, 2021 / 08:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

कोल्लम (केरल), पांच जनवरी (भाषा) दक्षिण केरल के नाडक्कल के पास मंगलवार को कचरे के ढेर से एक दिन के नवजात शिशु को बरामद किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोग एक मकान के पीछे कचरे के ढेर पर शिशु को छोड़कर चले गए। सुबह के समय शिशु के रोने की आवाज सुनकर मकान के लोगों को इस बारे में पता चला।

सूचना मिलने पर पुलिस की टीम वहां पहुंची और बच्चे को निकटवर्ती पारीपल्ली मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बच्चे की देखभाल के लिए बाल कल्याण समिति को भी सूचना दी है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘बच्चा स्वस्थ है। उसका वजन करीब तीन किलोग्राम है। उसके अभिभावकों का पता नहीं चल पाया है। घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।’’

भाषा सुरभि नरेश

नरेश