बदायूं में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत

बदायूं में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत

  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 05:57 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 05:57 PM IST

बदायूं, आठ अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहार हरचंदपुर में मंगलवार सुबह एक विवाहिता की शादी के मात्र आठ महीने बाद ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आज सुबह कासगंज जनपद की सोरों कोतवाली के गांव नगला भवूती के रहने वाले ओमकार ने बताया कि उसकी बेटी तारावती (21) की शादी सचिन से जुलाई 2024 में की थी।

ओमकार ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर आऐ दिन मारपीट करते थे जिसके बारे में वह पिछले दिनों तहरीर भी दे चुका है। उसने बताया कि आज बेटी की मौत की सूचना पर आने पर मालूम पड़ा कि इन्ही लोगों ने उसकी हत्या की है।

जिले के उझानी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज मलिक ने घटनास्थल का मौका- मुआयना किया और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम को भी मौके पर बुला लिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएचओ मलिक ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

भाषा सं आनन्द रंजन

रंजन