नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) भारत के नौ शहरों में कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित हुए 1.7 करोड़ लोगों को एक गैर सरकारी संगठन द्वारा भोजन वितरित किया जाएगा।
दिल्ली के एनजीओ,‘ सस्टेनेबल एनवायरनमेंट एंड इकोलॉजिकल डेवलपमेंट सोसाइटी’ (सीड्स) हनीवेल के साथ साझेदारी में दिहाड़ी मजदूर, प्रवासी श्रमिक सहित लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए गरीब और कमजोर समुदायों को भोजन किट वितरित करेगी।
एनजीओ ने एक बयान में कहा कि संगठन वितरण के पहले चरण में देश के पांच शहरों में 37 लाख भोजन किट वितरित करेगा। इस पहल का उद्देश्य नौ शहरों में अतिरिक्त एक करोड़ से अधिक भोजन किट वितरित करना है। इन शहरों में दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, पुणे, मदुरै, हरिद्वार, देहरादून, चेन्नई और हैदराबाद शामिल हैं।
एनजीओ के अनुसार,लॉकडाउन में विस्थापित और प्रभावित लोगों की मदद करने अब लोग सामने नहीं आ रहे हैं क्योंकि देश में लॉकडाउन खुल गया है। हालांकि, वड़ी संख्या में रोजगार जाने के कारण आबादी का एक बड़ा हिस्सा अब भी प्रभावित है।
सीड्स के सह-संस्थापक मानु गुप्ता ने कहा,‘‘हम किसी भी संकट के दौरान आबादी के सबसे कमजोर एक प्रतिशत लोगों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि देश अभी भी खुल रहा है लेकिन लोग अब भी प्रभावित हैं। हम उनकी मदद तब तक करेंगे जब तक यह संकट खत्म नहीं हो जाता।”
भाषा शुभांशि नरेश
नरेश