एनआईए ने भाजपा युवा नेता की हत्या मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया

एनआईए ने भाजपा युवा नेता की हत्या मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - November 13, 2022 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के कथित सदस्यों द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव नेट्टारू की हत्या मामले में एनआईए ने एक और व्यक्ति बेल्लारे गांव के मस्तीकट्टे रोड निवासी शाहिद एम को गिरफ्तार किया। इस मामले में गिरफ्तार किया गया वह 15वां आरोपी है।

बेल्लारी निवासी नेट्टारू की 26 जुलाई को धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी।

एनआईए ने कहा, ‘‘जांच के दौरान यह पाया गया कि शाहिद कुछ राजनीतिक संगठनों के नेताओं को निशाना बनाने की साजिश रचने के लिए पीएफआई द्वारा उसके घर पर आयोजित एक बैठक का हिस्सा था।’’

संघीय एजेंसी ने कहा कि उसे शनिवार को कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

एनआईए ने कहा कि उसे भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

मामला शुरू में 27 जुलाई को दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारी पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और चार अगस्त को एनआईए द्वारा फिर से दर्ज किया गया था।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जांच से पता चला है कि पीएफआई के नेताओं और सदस्यों ने मसूद नाम के एक व्यक्ति की हत्या का बदला लेने और लोगों में दहशत फैलाने के लिए नेट्टारू की हत्या की साजिश रची थी।’’

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश