माइलादुत्रयी (तमिलनाडु), 28 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को तमिलनाडु के माइलादुत्रयी जिले में 15 स्थानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि सीरकाझी और थिरुमुल्लैवासल में छापेमारी की जा रही है।
एनआईए की इस कार्रवाई के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा सिम्मी
सिम्मी