नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने झारखंड में भाकपा (माओवादी) के लिए कथित रूप से काम करने और उससे सहानुभूति रखने वाले लोगों के घरों की तलाशी ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जुलाई 2022 में झारखंड के चाईबासा के आनंदपुर क्षेत्र में भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेताओं को भेजे गये कथित अभियोजन योग्य पत्रों के मिलने के सिलसिले में यह तलाशी की गयी है।
अभिकरण की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, एनआईए ने अगस्त, 2023 में नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
एनआईए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ झारखंड के चाईबासा में तीन स्थानों पर आज तलाशी ली गयी। संदिग्धों के मकान झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में पुसालता, बुरु रेंगरा और लिपुंगा में हैं।’’
उन्होंने बताया कि एनआईए की जांच के अनुसार, ये संदिग्ध इस प्रतिबंधित संगठन के शीर्ष नेतृत्व को नक्सली गतिविधियां चलाने में सहयोग कर रहे थे। एनआईए की जांच अभी जारी है।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप