The Resistance Front terrorist: NIA ने पोस्टर लगाकर 4 आतंकियों के बारे में मांगी ये जानकारी, आपके आस-पास भी हो सकते हैं ये आतंकी

The Resistance Front terrorist, NIA : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने कश्मीर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाकर ‘द रीज़िस्टन्स फ्रंट’ (TRF) ....

  •  
  • Publish Date - December 10, 2022 / 04:00 PM IST,
    Updated On - December 10, 2022 / 06:23 PM IST

श्रीनगर । The Resistance Front terrorist, NIA : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने कश्मीर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाकर ‘द रीज़िस्टन्स फ्रंट’ (TRF) के चार आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी है। यह लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है। अधिकारियों ने बताया कि चार में से दो आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक हैं और वे भारत में हिंसा को अंजाम देने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को कट्टर बनाने, भड़काने और भर्ती करने की साज़िश के मामले में वांछित हैं। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने चारों आतंकवादियों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम पहले ही घोषित कर रखा है।

read more : बिलाबॉन्ग मामले में अदालत ने सुनाया फैसला, दोनों आरोपियों पर आरोप सिद्ध, 3 साल की बच्ची से किया गया था दुष्कर्म 

अधिकारियों ने कहा कि पोस्टर में पाकिस्तान में सिंध के नवाब शाह का रहने वाला सलीम रहमानी उर्फ ‘अबू साद’ और कसूर में शांगमंगा का रहने वाला सैफुल्ला साजिद जट्ट और उनके स्थानीय सहयोगियों श्रीनगर निवासी सज्जाद गुल और कुलगाम के रेदवानी पायीन निवासी बासित अहमद डार के बारे में जानकारी मांगी गई है। एनआईए ने अपने ईमेल का पता, फोन नंबर और व्हाट्सएप व टेलीग्राम नंबर साझा कर लोगों से उनके बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है। इसने लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।