एनआईए टीम उदयपुर विस्फोट स्थल पर मौजूद, दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी : रेल मंत्री वैष्णव

एनआईए टीम उदयपुर विस्फोट स्थल पर मौजूद, दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी : रेल मंत्री वैष्णव

  •  
  • Publish Date - November 13, 2022 / 09:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि उदयपुर रेल पटरी विस्फोट के आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम अन्य एजेंसियों के साथ मौके पर है।

हाल में शुरू की गई असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के जिले (उदयपुर) के जावर माइंस थाना क्षेत्र से गुजरने से कुछ घंटे पहले रविवार को यहां रेल पटरी पर विस्फोट हो गया।

पुलिस ने कहा कि वह तोड़फोड़ सहित सभी पहलुओं से घटना की जांच कर रही है।

वैष्णव ने कहा, ‘‘उदयपुर से करीब 35 किमी की दूरी पर पटरी पर विस्फोट हुआ और आतंकवाद रोधी दस्ता, एनआईए तथा रेलवे सुरक्षा बल जैसी हमारी सर्वश्रेष्ठ एजेंसियां घटनास्थल पर है। आरोपियों को कड़ी सजा दी जाएगी। पुल मरम्मत करने वाली टीम भी मौके पर है।’’

भाषा सुभाष नरेश

नरेश