Nigam Will Demolish 200 House: यहां 200 मकानों पर चलेगा बुलडोजर, 2600 हैं राडार में, हर शनिवार को चलेगा बुलडोजर एक्शन

Nigam Will Demolish 200 House: यहां 200 मकानों पर चलेगा बुलडोजर, 2600 हैं राडार में, हर शनिवार को चलेगा बुलडोजर एक्शन

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 01:23 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 01:23 PM IST

Bulldozer Action In Ambikapur

गुरुग्राम: Nigam Will Demolish 200 House  उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में इन दिनों बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है। जहां एक ओर प्रशासन गलत काम करने वालों के मकान को जमींदोज कर रही है तो दूसरी ओर अवैध कॉलोनियों के खिलाफ भी एक्शन ताबड़तोड़ जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि निगम प्रशासन गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी के 200 से अधिक मनाकों को गिराने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं सूत्रों की मानें तो अभी निगम के टारगेट में 2600 और मकान हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी मकान अवैध तरीके से बिना प्रशासन की अनुमति से निर्माण किए गए हैं।

Read More: Kangana Ranaut Controversial Statement: ‘राहुल गांधी का ड्रग्स टेस्ट होना चाहिए’, बीजेपी सांसद कंगना रनौत का कांग्रेस नेता पर बड़ा हमला

Nigam Will Demolish 200 House  मिली जानकारी के अनुसार बीते करीब तीन माह से अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगमायुक्त ने सीाी जोन की इनफोर्समेंट टीम को हर शनिवार को तोड़फोड़ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि शहर में अवैध निर्माणों की भरमार है। रिहायशी कॉलोनियों में बिल्डरों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर लगातार अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निगम ने तैयारी की है। 2600 अवैध निर्माण कर्ताओं को कारण बताओ जारी किया गया है। सभी को एक सप्ताह के अंदर निगम में अपना जवाब देना है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है तो निगम की तरफ से उनको दोबारा डेमोलिशन ऑर्डर जारी किया जाएगा।

Read More: Contract Teacher Latest News: संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, अब हर महीने आएगी इतनी सैलरी, नियमितों की तरह ही मिलेगी ये सुविधाएं

गौरतलब ​है कि निगम की चारों जोन की टीम ने बीते तीन माह में 30 के करीब आयुध डिपो में अवैध निर्माणों का तोड़ने की कार्रवाई निगम की तरफ से की जा चुकी है। इसके अलावा 30 से अधिक अवैध निर्माणों को चारों जोन में निगम की इनफोर्समेंट टीम ने तोड़ा है। इनफोर्समेंट टीम की तरफ से अवैध निर्माणों पर धीमी कार्रवाई को लेकर असतुष्टि जाहिर कर प्रत्येक सप्ताह कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: USB Condom Use Benefits: बड़े काम का है ये USB कंडोम, आपकी सुरक्षा के लिए करता है ये काम, फायदे जान आप भी कहेंगे ये कमाल की चीज है

सूत्रों नगर निगम की चारों जाने की टीमों ने 200 से ज्यादा अवैध निर्माणधीन भवना मालिकों को डिमोलेशन ऑर्डर जारी कर दिया है। ऑर्डर में निगम ने लोगों को पांच दिन का समय दिया है कि वह या तो अपने आप अपने अवैध निर्माणाधीन भवन को तोड़ ले अन्यथा निगम की तरफ से इनको तोड़ा जाएगा। नगर निगम ने अगले सप्ताह से अवैध निर्माणों के खिलाफ तोड़फोड़ अभियान चलाने की योजना तैयार कर ली है। किसी भी प्रकार के विरोध से निपटने के लिए निगम ने पुलिस विभाग से फोर्स की भी मांग की है। सूत्रों के अनुसार नोटिस देने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन तैयार है। साथ ही नगर निगम इसके लिए योजना तैयार कर ध्वतस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।

Read More: PM Awas Yojana: अब हर गरीब परिवारों का होगा अपना पक्का घर, साय सरकार ने आवास दिलाने का पूरा किया वादा…

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो