इन 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू की नई गाइडलाइन जारी, अन्य शहरों में छूट, देखें नाम

गुजरात में आठ बड़े शहरों में रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवधि घटी, अन्य शहरों में कर्फ्यू हटाया गया

  •  
  • Publish Date - February 10, 2022 / 11:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

अहमदाबाद। कोविड-19 के मामलों में क्रमिक रूप से कमी आने के बाद गुजरात सरकार ने बृहस्पतिवार को 19 शहरों में रात का कर्फ्यू हटा दिया, जबकि आठ बड़े शहरों में इसकी अवधि घटा दी।

यह भी पढ़ें:  जेल जहां गार्ड जब चाहे महिला कैदी से पूरी कर सकता है हवस, बंदियों को नहीं पहनने दिया जाता अंडरगारमेंट

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गांधीनगर में राज्य की कोर समिति की बैठक में स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया।

यह भी पढ़ें:  हाईकोर्ट ने MP-PSC 2019 की पूरी भर्ती प्रक्रिया को लिया अपने फैसले के अधीन, 8 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई

बयान के अनुसार रात का कर्फ्यू सिर्फ आठ बड़े शहरों में तीन घंटे की छूट के साथ, रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। ये शहर-अहमदाबाद, वड़ोदरा, सूरत, राजकोट, भावनगर, जामनगर, जूनागढ़ और गांधीनगर हैं।

यह भी पढ़ें:  तीसरी लहर में संक्रमित होने वाले मरीजों में बढ़ा ब्लैक फंगस का खतरा, इंदौर में मिला पहला मरीज