Nilesh N Rane News
मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। एक दशक से भी ज्यादा वक़्त तक मराठा राजनीति का झंडा बुलंद करने वाले और मौजूदा मोदी सरकार के मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे ने सक्रिय राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया है।
“अगला दशहरा अयोध्या के राम मंदिर में, हमें श्रीराम के विचारों का भारत बनाना है”..
नीलेश राणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में पोस्ट करते लिखा। उन्होंने कहा कि मैं अब राजनीति से रिटायरमेंट ले रहा हूं। राजनीति में मेरा मन नहीं लग रहा है। सन्यास लेने की और कोई दूसरी वजह नहीं है।
नमस्कार,
मी सक्रिय राजकारणातून कायमचा बाजूला होत आहे, आता राजकरणात मन रमत नाही, इतर काही कारण नाही.
मागच्या १९/२० वर्षा मध्ये आपण सगळ्यांनी मला खूप प्रेम दिलं, कारण नसताना माझ्या सोबत राहिलात त्या बद्दल मी आपला खूप आभारी आहे. BJP मध्ये खूप प्रेम भेटलं आणि BJP सारख्या एका उत्तम…
— Nilesh N Rane (@meNeeleshNRane) October 24, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें