Nilesh N Rane News: दशहरे पर नारायण राणे के बेटे का बड़ा फैसला.. सक्रिय सियासत से संन्यास का किया ऐलान.. ये बताई वजह

राजनीति में मेरा मन नहीं लग रहा है। सन्यास लेने की और कोई दूसरी वजह नहीं है।

  •  
  • Publish Date - October 24, 2023 / 08:51 PM IST,
    Updated On - October 24, 2023 / 08:51 PM IST

Nilesh N Rane News

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। एक दशक से भी ज्यादा वक़्त तक मराठा राजनीति का झंडा बुलंद करने वाले और मौजूदा मोदी सरकार के मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे ने सक्रिय राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया है।

“अगला दशहरा अयोध्या के राम मंदिर में, हमें श्रीराम के विचारों का भारत बनाना है”..

नीलेश राणे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में पोस्ट करते लिखा। उन्होंने कहा कि मैं अब राजनीति से रिटायरमेंट ले रहा हूं। राजनीति में मेरा मन नहीं लग रहा है। सन्यास लेने की और कोई दूसरी वजह नहीं है।

अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें