जम्मू हवाईअड्डे पर कोहरे के चलते नौ उड़ानें रद्द

जम्मू हवाईअड्डे पर कोहरे के चलते नौ उड़ानें रद्द

  •  
  • Publish Date - December 30, 2020 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

जम्मू, 30 दिसंबर (भाषा) क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से जम्मू हवाईअड्डे पर बुधवार को नौ उड़ानें रद्द कर दी गईं।

हवाईअड्डे के निदेशक प्रवात रंजन बेउरिया ने कहा कि अब तक कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने के चलते नौ उड़ानें रद्द की गई हैं।

यह लगातार दूसरा दिन है जब जम्मू हवाईअड्डे पर कम दृश्ययता की वजह से उड़ान परिचालन प्रभावित हुआ है। मंगलवार को 17 उड़ानें रद्द की गई थीं और केवल एक ही उड़ान उतर पाई थी।

बेउरिया ने पीटीआई-भाषा से कहा कि आज अपराह्न एक बजे दृश्यता केवल 600 मीटर थी, इसलिए उड़ान परिचालन सुचारू नहीं हो पाया। नौ उड़ानों के रद्द होने के अलावा पांच उड़ानों में विलंब हुआ।

भाषा

नेत्रपाल उमा

उमा