नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने 100 अटल कैंटीन स्थापित करने के तरीकों का पता लगाने के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है।
अटल कैंटीन राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गी बस्तियों के निवासियों को किफायती भोजन उपलब्ध कराएगी।
पिछले महीने जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि समिति को विस्तृत अध्ययन करने तथा अटल कैंटीन पहल के कार्यान्वयन के लिए सर्वाधिक व्यावहारिक और प्रभावी रणनीति की सिफारिश करने का काम सौंपा गया है।
यह भी कहा गया है कि हितधारकों से परामर्श करें, संबंधित विभागों के साथ समन्वय करें व यदि आवश्यक हो तो क्षेत्रीय दौरे भी करें, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजना व्यवहार्य है तथा अपने इच्छित लक्ष्यों को पूरा करती है।
समिति में एक प्रशासक, एक प्रधान निदेशक, एक मुख्य अभियंता, एक अधीक्षण अभियंता, एक उप निदेशक, एक सहायक अभियंता, दो कनिष्ठ अभियंता और एक सदस्य संयोजक शामिल हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 2025-26 के लिए दिल्ली का बजट पेश करते हुए इस परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में शहर भर में 100 स्थानों पर कैंटीन स्थापित करने की योजना है।
भाषा पवनेश माधव
माधव