नीतीश कुमार बोले- विपक्षी दल एक साथ एक मंच पर आएं फिर देखें… बदल जाएगी 2024 की सत्ता
नीतीश कुमार ने आज विश्वास मत के प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए बिना नाम लिए पीएम मोदी के खिलाफ हमला बोला
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बड़ा हमला बोला है। वहीं केंद्र की सत्ता परिवर्तन के लिए विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर आने का आह्वान किया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि सब एक मंच पर आए और 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता को बदल दें। बता दें कि नीतीश कुमार ने आज विश्वास मत के प्रस्ताव पर बहस का जवाब देते हुए बिना नाम लिए पीएम मोदी के खिलाफ हमला बोला।
यह भी पढ़ेंः क्या मेड इन इंडिया होने जा रहा है iPhone 14 ! इस महीने लांच हो सकता है नया मॉडल
कहा कि केंद्र के विकास के दावे का यह कह कर मजाक उड़ाया कि काम नहीं, सिर्फ प्रचार हो रहा है। आम लोगों की आमदनी घट गई है और समाज में नफरत फैलाने के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः राजधानी में भाजयुमो का हल्ला बोल: BJYM के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंह गिरफ्तार, पुलिस से हुई झड़प
समाज में टकराव पैदा करना चाहते हैं, लेकिन एकजुट विपक्ष उनके मंसूबे पर पानी फेर देगा। वे चाहें जितना प्रचार कर लें, विपक्ष रुकने वाला नहीं है। उन्होंने बिहार में हुई सात दलों की एकजुटता पर कई बार जोर दिया कि हम लोगों ने संकल्प लिया है। सब मिल कर लड़ेंगे। गांवों में जाएंगे।

Facebook



