मणिपुर में शांति बहाली के लिए कोई ठोस खाका नहीं : प्रदेश कांग्रेस

मणिपुर में शांति बहाली के लिए कोई ठोस खाका नहीं : प्रदेश कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 03:41 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 03:41 PM IST

इंफाल, 13 अगस्त (भाषा) मणिपुर कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष केइशाम मेघचंद्र ने बुधवार को दावा किया कि हिंसा प्रभावित प्रदेश में शांति बहाली के लिए अभी भी कोई ठोस खाका नहीं है ।

कांग्रेस भवन में 134 वें देशभक्त दिवस समारोह को संबोधित करते हुये, केइशाम ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय बजट में हिंसा प्रभावित लोगों और आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) के क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए कोई विशेष पैकेज नहीं है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘विकास और सुरक्षा के लिए बजट बड़ा होना चाहिए, खासकर राष्ट्रपति शासन के दौरान, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। हम बजट से संतुष्ट नहीं हैं। आईडीपी अब भी राहत शिविरों में रह रहे हैं।’’

केइशाम ने कहा, ‘‘हम जीएसटी संशोधन से भी निराश हैं, क्योंकि मणिपुर की तुलना उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों से नहीं की जा सकती, जहां परिवहन बेहतर है और जो अधिक संसाधनों के साथ अधिक विकसित हैं।’’

वांगखेम के विधायक ने दावा किया, ‘‘हमें अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की ओर से राज्य में शांति बहाली के लिए कोई ठोस रोडमैप देखने को नहीं मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व मुख्य सचिव पीके सिंह ने दिसंबर तक तीन चरणों में आंतरिक रूप से विस्थापितों के पुनर्वास की घोषणा की थी। हालांकि, हमें इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई ख़ास पहल देखने को नहीं मिली है।’

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘‘एक नागरिक और एक राजनेता के तौर पर, हम संतुष्ट नहीं हैं, क्योंकि हमारे पास कोई अधिकार नहीं है, और राज्य में संवैधानिक क़ानून पूरी तरह से लागू नहीं हैं।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब तक राज्य का दौरा करके हमारी मुश्किलों के बारे में पूछताछ नहीं की है। शाह अपनी मनमानी कर रहे हैं।’’

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश